गंगटोक : सिक्किम सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने आज अपने नव नियुक्त अध्यक्ष नोर्बु छिरिंग भूटिया एवं सलाहकार तिलक बस्नेत का हार्दिक स्वागत किया। इस विशेष अवसर पर विभाग के नवनिर्मित सम्मेलन कक्ष का उद्घाटन, विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ, क्रिकेट टीम की नई आधिकारिक जर्सी का अनावरण तथा सरकारी अधिकारियों के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत भी की गई।
कार्यक्रम के दौरान विभाग की प्रगति से नए नेतृत्व को अवगत कराने हेतु सभी अनुभागों द्वारा विस्तृत प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें प्रमुख उपलब्धियां, वर्तमान परियोजनाएं और आगामी योजनायें सम्मिलित थीं। विभागीय कर्मचारियों को उनकी निष्ठा और योगदान के लिए प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए गए। इस गरिमामयी आयोजन में मंत्री पिंछो नामग्याल लेप्चा, प्रमुख सचिव डॉ संदीप ताम्बे, सचिव धीरन श्रेष्ठ, प्रमुख निदेशक दोरजी थिनले भूटिया, निदेशक सुमन थापा सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सिक्किम के सतत विकास में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया तथा नए अध्यक्ष और सलाहकार को शुभकामनायें दीं कि वे विभाग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।
#anugamini #sikkim
No Comments: