सोरेंग : सोरेंग च्याखूंग विधानसभा के थर्पु क्षेत्र में आयोजित होने जा रहे श्रीजंगा याक्थुंग साक्थिम फोजुम्बो थर्पु के 45वें स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक आदित्य गोले ने की।
बैठक में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सलाहकार एसबी सुब्बा, राज्य अनुसूचित जनजाति कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पीके सुब्बा, ओएसडी राजेन बस्नेत, सीएलसी अध्यक्ष भानु सुब्बा, बीडीओ पारुहांग सुब्बा, श्रीजंगा याक्थुंग साक्थिम फोजुम्बो थर्पु के अध्यक्ष सुकवीर सुब्बा, महासचिव डीएच सुब्बा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जिला एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, सेवानिवृत्त कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, लिम्बु समुदाय के बुद्धिजीवी, सत्तारूढ़ एसकेएम पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय युवा उपस्थित थे। स्थापना दिवस के अवसर पर युवाओं को लिम्बु समुदाय की सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराने हेतु 22 अगस्त को दो महत्वपूर्ण पारंपरिक विषयों या लांग और सिलाम साक्मा पर विशेष कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम समिति का कहना है कि यह कार्यशाला विशेष रूप से युवा वर्ग और विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन 23 अगस्त को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। समापन समारोह को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक आदित्य गोले ने कहा कि यह स्थापना दिवस केवल लिम्बु समुदाय का नहीं, बल्कि समूचे क्षेत्रवासियों का उत्सव है। उन्होंने सभी जातीय समूहों, सामाजिक संगठनों, नागरिक समाज, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों से इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने और इसे सफल बनाने का आह्वान किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: