गेजिंग, 09 सितम्बर । अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर रूंगदू सरकारी प्राथमिक विद्यालय और इसके पूर्व छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से आज पूर्व शिक्षकों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तित्वों के लिए एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र विधायक एवं राज्य के कृषि मंत्री लोकनाथ शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
यहां अपने संबोधन में मंत्री लोकनाथ शर्मा ने गांव में शिक्षा पहुंचाने में योगदान हेतु स्कूल के भूमिदाता, संस्थापक सदस्यों एवं पूर्व शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह स्वयं रूंगदू से हैं, इसलिए शिक्षा क्षेत्र में इस विद्यालय के महत्व को समझते हैं। उन्होंने कहा, यह सरकारी प्राथमिक विद्यालय स्थानीय लोगों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है और हमें उन लोगों और शिक्षकों का आभारी होना चाहिए जिन्होंने स्कूल स्थापना के लिए अपनी अमूल्य सेवा प्रदान की है। इस अवसर पर उन्होंने भूमिदाता स्वर्गीय तुलसी राम शर्मा के नाम पर विद्यालय का नाम तुलसी राम शर्मा मेमोरियल प्राइमरी स्कूल करने की घोषणा की।
इसके साथ ही मंत्री शर्मा ने सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के नामांकन की तुलना करते हुए कहा कि सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों का नामांकन बढ़ाने के लिए निजी शिक्षण संस्थानों की तरह सुधार की आवश्यकता है। वहीं, इस दौरान रूंगदू प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक फुर्दुप लेप्चा द्वारा नए विद्यालय भवन और इसके विस्तार की आवश्यकता जताने पर मंत्री ने इसे शिक्षा विभाग के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। हालांकि, उन्होंने लेकिन विद्यालय प्रबंधन समिति को नामांकन और अन्य विषयों में आवश्यक मानदंडों को पूरा करने के प्रति सचेत किया।
कार्यक्रम में आयोजन समिति द्वारा विद्यालय के पूर्व शिक्षकों, संस्थापक सदस्यों एवं अन्य शख्सियतों को सम्मानित किया गया। साथ ही यहां अंतर-प्राथमिक विद्यालय कविता, चित्रकला प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कविता प्रतियोगिता में बर्मियोक दारागांव जूनियर हाई स्कूल प्रथम, महात्मा सिरीजुंगा हायर सेकेंडरी स्कूल द्वितीय और रूंगदू गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, चित्रकला प्रतियोगिता में नाजूर बर्फोक जूनियर हाई स्कूल की आराध्या छेत्री, दारगांव जूनियर हाई स्कूल के रूपेश खाती और महात्मा सिरिजुंगा हाई स्कूल की सोनल लेप्चा क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
No Comments: