गंगटोक : आज सिक्किम के राज्यपाल Om Prakash Mathur के मार्गदर्शन में, 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राज भवन, सिक्किम द्वारा एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एसटीएनएम अस्पताल, गंगटोक के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर राज्यपाल ने रक्तदान को “जीवन दान” बताते हुए सभी नागरिकों से इस पुनीत कार्य में भाग लेने की अपील की। उन्होंने ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद करते हुए राज्य में नियमित रूप से ऐसे शिविरों के आयोजन की जानकारी ली। साथ ही, उन्होंने रक्त बैंक में विभिन्न रक्त समूहों की उपलब्धता की स्थिति पर भी चर्चा की।
इस शिविर में राज भवन परिवार के सदस्य, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान, सिक्किम राइडर्स क्लब, यंग इंडियंस सिक्किम चैप्टर तथा यंग जेनरेशन लोकल टैक्सी ड्राइवर्स-कम-ओनर्स एसोसिएशन, गंगटोक के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राज्यपाल महोदय ने उपस्थित सभी की सेवा और समर्पण की भावना की सराहना करते हुए उन्हें इस पुनीत कार्य को निरंतर जारी रखने हेतु प्रोत्साहित किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: