दार्जिलिंग : कार्सियांग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बीपी बजगाईं ने संकेत दिया है कि विपक्षी नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर आयोग की प्रतिक्रिया लोगों का विश्वास जीतने में विफल रही है। कार्सियांग विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित बजगाईं ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भारत के चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
विधायक बजगाईं के अनुसार, राहुल गांधी द्वारा फर्जी मतदाता होने के आरोपों के बावजूद, चुनाव आयोग पर्याप्त प्रतिक्रिया नहीं दे पाया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विभिन्न राज्यों के चुनाव आयोगों की वेबसाइटों से मतदाता सूचियां हटा दी गई हैं और इससे आयोग की विश्वसनीयता खतरे में है।
बजगाईं ने कहा, जब मैंने अपने मतदान केंद्र की मतदाता सूची देखी, तो मैंने पाया कि उसमें मतदाता की कोई तस्वीर नहीं थी और डेटा ऑप्टिकली रीडेबल नहीं था। मतदाता सूची को वेबसाइट पर टेक्स्ट फॉर्मेट में डाला जा सकता था, जिससे डेटा खोजने और अनियमितताओं का पता लगाने में मदद मिलती, लेकिन चूंकि पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए दोहरी प्रविष्टि या अन्य अनियमितताओं का पता लगाना संभव नहीं है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में यह एक बेहद चिंताजनक मुद्दा है।
उन्होंने आगे कहा, अगर भारत का चुनाव आयोग पारदर्शिता और जवाबदेही नहीं बनाए रख सकता, तो देश का लोकतंत्र संकट में पड़ना तय है। विधायक बीपी बजगाईं का अनुमान है कि ये आरोप चुनाव आयोग के खिलाफ उठे सवालों को और बढ़ा सकते हैं।
#anugamini #darjeeling
No Comments: