17 माउंटेन डिवीजन की एकता यात्रा हुई रवाना

गंगटोक : भारतीय सेना की ‘ऑपरेशन सद्भावना’ पहल के तहत स्थानीय सेना मुख्यालय 17 माउंटेन डिवीजन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता यात्रा को आज गंगटोक आर्मी स्टेशन के मेजर जनरल जीओसी ब्लैक कैट डिवीजन ने लिबिंग हेलीपैड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आज एनआईटी की रवानगी पर ब्लैक कैट डिवीजन (गंगटोक सैन्य स्टेशन) के मेजर जनरल जीओसी ने छात्रों के साथ बातचीत की और विकसित भारत के तकनीकी एकीकरण और सांस्कृतिक एकता के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा, उन्होंने छात्रों को दौरे के दौरान विविधता, पारस्परिक सम्मान, उत्कृष्टता के लिए प्रयास और देशभक्ति के मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित किया।

समारोह के दौरान, छात्राओं ने सेना के जवानों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा और दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम के दौरान, छात्राओं को विशिष्ट अतिथियों के हाथों 17 माउंटेन डिवीजन ब्लैक कैट्स (गंगटोक) की ओर से उपहार भी प्राप्त हुए।

10 से 17 अगस्त तक आयोजित होने वाली इस यात्रा में शामिल टीम में सिक्किम के दूरदराज और पिछड़े क्षेत्रों से 12 छात्राओं और 8 छात्रों सहित 20 इंजीनियरिंग छात्र, शिक्षक और सेना के जवान शामिल हैं। इस दौरान, हैदराबाद, बेंगलुरु और मैसूरु में एनआईटी आयोजन होंगे, जहाँ टीम के सदस्य इसरो, इंफोसिस, फिल्म सिटी जैसे प्रमुख वैज्ञानिक, शैक्षणिक एवं तकनीकी प्रतिष्ठानों का दौरा करेंगे और उद्योग जगत के नेताओं, तकनीकी स्टार्टअप्स के साथ बातचीत करेंगे।

इसके अलावा, छात्र सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थानों का भी दौरा करेंगे और तेलंगाना के राज्यपाल से भी मिलेंगे। वहीं, सिक्किम के राज्यपाल द्वारा राजभवन में एक क्रलैग ऑफ समारोह के साथ यह दौरा समाप्त होगा। बताया गया है कि इस दौरे का उद्देश्य उन युवा मेधाओं को व्यापक बनाना है जिनकी भौगोलिक और सामाजिक-आर्थिक बाधाओं के कारण इस तरह के अनुभव तक सीमित पहुंच है। साथ ही, इसका उद्देश्य छात्रों को विकसित भारत के तकनीकी एकीकरण और सांस्कृतिक एकता की राष्ट्रीय झलक से परिचित कराना भी है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics