गंगटोक, 09 सितम्बर । सिक्किम एमेच्योर स्विमिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में ताशी नामग्याल अकादमी स्विमिंग पूल में आज से दो दिवसीय 17वां राज्य तैराकी चैम्पियनशिप का शुभारम्भ हुआा। एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक एवं विधायक आदित्य गोले ने प्रतियोगिता की शुरुआत की घोषणा की। प्रतियोगिता में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, समूहों और क्लबों के 120 से अधिक तैराक भाग ले रहे हैं।
आज इसके उद्घाटन अवसर पर एवरेस्ट विजेता काजी शेरपा मुख्य अतिथि थे। उनके अलावा यहां अन्य अतिथियों में नोरचुंग भूटिया और फुरबा शेरपा के साथ एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य एवं प्रतियोगी भी मौजूद थे।
इस दौरान, एसोसिएशन अध्यक्ष कुबेर भंडारी ने राज्य में तैराकी पहल को बढ़ावा देने के लिए संगठन की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उनके अनुसार, 17वीं राज्य तैराकी चैम्पियनशिप को प्रमोशनल, सब-जूनियर, जूनियर, मास्टर और सीनियर श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। उनके अनुसार, यह प्रतियोगिता राज्य के तैराकों के आत्मविश्वास और प्रेरणा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।
आज प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को ट्रॉफी और पदक प्रदान किए गए। यह विजेता अब पूर्वोत्तर और राष्ट्रीय स्तर पर तैराकी चैम्पियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
No Comments: