पाकिम : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) द्वारा समर्थित और संचालित कनेक्ट अर्थ-सिक्किम पहल के तहत सिक्किम स्टेट सिविल सर्विस ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से आज राज्य सरकार द्वारा सामसिंग में आवंटित भूमि पर पौधरोपण किया गया। इसमें एवोकाडो, नकीमा और रागी के पौधे लगाये गये।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (विकास) सह कनेक्ट अर्थ सिक्किम मिशन के मुख्य समन्वयक रॉबिन सेवा के समन्वयन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कार्मिक सचिव रिनजिंग छेवांग भूटिया के साथ ग्रामीण विकास सचिव सह एसएससीएसओए अध्यक्ष दुष्यंत परियार, सूचना व जनसंपर्क सचिव अन्नपूर्णा आले, खान व भूविज्ञान सचिव डिकी यांगजोम, श्रम सचिव भीम बीदर थटाल, राज्य चुनाव आयोग की सचिव केसांग डी रेचुंग और एसएसईआरसी सचिव बिमल राई शामिल हुए।
गौरतलब है कि इस पौधरोपण अभियान का उद्देश्य बंजर भूमि का पुनरुद्धार करना, स्थायी कृषि पद्धतियों को बढ़ावा और खेती की गरिमा को बनाए रखने के लिए सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है। यह सिविल सेवा अधिकारियों को प्रकृति से फिर से जोड़ने का प्रयास है, जिससे वे खेती और पर्यावरण संरक्षण में व्यापक सामाजिक जुड़ाव को प्रेरित कर सकें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि छेवांग भूटिया ने युवा पीढ़ी और सरकारी अधिकारियों पर इस तरह की पहल के स्थायी प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए इस बात पर जोर दिया कि किसी भी नवीन विचार को अस्वीकार नहीं किया जाना चाहिए और जहां संभव हो, व्यक्तियों के विचारों को लागू किया जाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने युवाओं को सरकारी क्षेत्र में अपने विचारों को आगे लाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए आग्रह किया कि राज्य में उपलब्ध अधिकतम भूमि का उपयोग आधुनिक कृषि के लिए करते हुए बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए मजबूत अर्थव्यवस्था हेतु फसल विविधता की योजना बनाई जाए।
वहीं, उन्होंने एसोसिएशन की ओर से राज्य सरकार के प्रति ऐसे दूरदर्शी मिशन की शुरुआत करने के लिए आभार व्यक्त किया जो सिविल सेवा अधिकारियों को पर्यावरण और कृषि विकास में सीधे योगदान करने में सक्षम बनाता है।
कार्यक्रम में ग्रामीण विकास सचिव और एसोसिएशन अध्यक्ष परियार ने कहा कि बंजर भूमि पुनरुद्धार मिशन के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुरूप तथा एडीसी (विकास) के समन्वय में आयोजित यह वृक्षारोपण अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने एडीसी (विकास) के समर्पित समन्वय की भी सराहना की और कहा कि विभागों के बीच ऐसा सहयोग सतत विकास की दिशा में सामूहिक कार्रवाई का एक उदाहरण प्रस्तुत करता है।
इसके अलावा, एडीसी (विकास) रॉबिन सेवा ने मिशन में योगदान के लिए एसोसिएशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कनेक्ट अर्थ के माध्यम से मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण खेती से आगे बढक़र सिक्किम के लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करना है। उन्होंने इस मिशन को पूरे राज्य में प्रचारित करने के महत्व पर जोर दिया ताकि स्थानीय समुदाय इसे समाज के सामूहिक कल्याण के लिए आगे बढ़ा सकें। कार्यक्रम में एसोसिशन के कार्यकारी सदस्य, विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस दौरान, एसोसिएशन की ओर से मिशन को दरांती और कुदाल भेंट किए गए।
#anugamini #sikkim
No Comments: