गंगटोक : सिक्किम में माताओं के सम्मान में 10 अगस्त आयोजित होने जा रहे ‘आमा सम्मान दिवस’ समारोह में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) की माता धन माया तमांग को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
राज्य के महिला, बाल, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग ने इसका औपचारिक आमंत्रण भेजा है। गौरतलब है कि 10 अगस्त को रंगपो खेल मैदान में आयोजित होने वाला यह समारोह इस वर्ष के सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक कल्याण समारोहों में से एक होने की उम्मीद है।
बताया गया है कि माताओं के सम्मान और सशक्तिकरण हेतु सिक्किम सरकार की चल रही पहल के तहत आयोजित इस वर्ष के कार्यक्रम में लगभग 32000 महिलाओं को सिक्किम आमा सशक्तिकरण योजना के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त होगी। इसके अलावा, विभिन्न सरकारी योजनाओं के अन्य लाभ भी पात्र लाभार्थियों को वितरित किए जाएंगे।
समारोह में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) व्यक्तिगत रूप से सहायता राशि प्रदान करेंगे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के योगदान को मान्यता देने वाले एक समारोह में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में बच्चों की देखभाल और पोषण में उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए प्रत्येक जिले की शीर्ष पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
#anugamini #sikkim
No Comments: