गेजिंग : लोअर बर्मेक माध्यमिक विद्यालय, गेजिंग बर्मेक निर्वाचन क्षेत्र में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह की आज से शुरुआत हुई। इस अवसर पर विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित भव्य समारोह का उद्घाटन पर्यटन विभाग के सलाहकार तथा मानेबुंग-देंताम क्षेत्र के विधायक सुदेश कुमार सुब्बा ने किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य खुशेन्द्र गुरुंग, जनस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के ओएसडी राम कुमार छेत्री, बर्मेक वर्थांग ग्राम पंचायत के सभापति गणेश नेपाल सहित कई पंचायत गण और स्थानीय खेलप्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में आयोजन समिति के संरक्षक तथा सिक्किम मिल्क यूनियन के अध्यक्ष यम कुमार मिश्र ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि विधायक श्री लोकनाथ शर्मा के मार्गदर्शन में गेजिंग बर्मेक निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस को हर वर्ष राष्ट्रीय महोत्सव के रूप में मनाया जाता रहा है। इस वर्ष भी विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं को प्राथमिकता देते हुए समारोह का आयोजन किया गया है।
उद्घाटन समारोह में कुल चार टीमों के बीच खेल मुकाबले आयोजित हुए। आयोजन समिति के अध्यक्ष ज्ञान कुमार सुब्बा ने जानकारी दिया कि अंतर-विद्यालय अंडर-14 तथा खुली फुटबॉल प्रतियोगिता इस वर्ष के समारोह का मुख्य आकर्षण है। विजेता टीमों को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। समारोह का उद्देश्य न केवल स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाना है, बल्कि क्षेत्रीय युवाओं में खेल भावना और राष्ट्रभक्ति को भी प्रोत्साहित करना है।
#anugamini #sikkim
No Comments: