दार्जिलिंग : दार्जिलिंग के लोकसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर दार्जिलिंग, तराई और डुआर्स क्षेत्र के लिए स्थायी राजनीतिक समाधान की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने का अनुरोध किया।
बैठक की शुरुआत में सांसद श्री बिष्ट ने दार्जिलिंग पहाड़, तराई और डुआर्स क्षेत्र की जनता की ओर से गृह मंत्री अमित शाह को उनके लंबे और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने क्षेत्र की दीर्घकालिक शांति, समृद्धि और न्याय सुनिश्चित करने के लिए स्थायी राजनीतिक समाधान की आवश्यकता को दोहराया। राजू बिष्ट ने इस दिशा में केन्द्र सरकार द्वारा अब तक दिए गए दृढ़ समर्थन और प्रतिबद्धता के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा जनता की बहुप्रतीक्षित आकांक्षा है और अब इसे मूर्त रूप देने के लिए और अधिक ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक के दौरान कहा कि सरकार दार्जिलिंग और आसपास के क्षेत्रों की विशिष्ट पहचान एवं जन आकांक्षाओं को संवैधानिक ढांचे के अंतर्गत गंभीरता से ले रही है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है और जल्द ही इस विषय में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। सांसद बिष्ट ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में दार्जिलिंग, तराई और डुआर्स क्षेत्र के लिए एक उज्ज्वल और स्थायी समाधान की पूरी उम्मीद है। उन्होंने इस मुलाकात की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से साझा की।
#anugamini #darjeeling
No Comments: