जोरथांग में स्वयं सिक्किम एसएचजी बाजार का हुआ उद्घाटन

सरकारी प्रोत्साहनों का लाभ उठाएं एसएचजी : विधायक सिंचुरी

नामची : सिक्किम में शासन के सुदृढ़ीकरण और स्वयं सहायता समूहों के आर्थिक-सामाजिक सशक्तिकरण को समर्थन देने की दिशा में जोरथांग नगर पंचायत अंतर्गत जोरथांग में आज स्वयं सिक्किम एसएचजी बाजार का उद्घाटन किया गया।

एनजेएनपी द्वारा सिक्किम के ग्रामीण विकास विभाग के तहत सिक्किम ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सालघरी-ज़ूम के विधायक सह परिवहन एवं कौशल विकास सलाहकार मदन सिंचुरी ने एसएचजी बाजार का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रत्येक स्टॉल का दौरा कर और एसएचजी सदस्यों से बातचीत की।

इस अवसर पर विधायक ने राज्य में एसएचजी को समर्थन, प्रोत्साहन और उत्थान के लिए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की प्रतिबद्धता जताते हुए एसएचजी सदस्यों से उपलब्ध अवसरों का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने ताजी, जैविक उपज तक पहुंच प्रदान कर बाजार से आम लोगों को होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। साथ ही, उन्होंने एसएचजी सदस्यों को अपने व्यक्तिगत सहयोग का आश्वासन भी दिया और बाजार के दीर्घकालिक विकास में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए सभी संबंधित विभागों को प्रोत्साहित किया। इसके अलावा, उन्होंने एनजेएनपी और स्थानीय पंचायतों को स्वयं सहायता समूह बाज़ार के लिए एक अधिक उपयुक्त स्थायी स्थान की पहचान करने हेतु एक सर्वेक्षण करने की सिफारिश की।

कार्यक्रम में एनजेएनपी अध्यक्ष पवित्र मानव ने बताया कि यह नव स्थापित बाजार न केवल जैविक उत्पादों की बिक्री का एक मंच है, बल्कि एसएचजी के विकास को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने एसएचजी और संबंधित विभागों को समर्थन के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एसएचजी सदस्यों को बाजार की सफलता और विस्तार सुनिश्चित करने में विभागों के साथ मिलकर काम करने हेतु प्रोत्साहित किया।

वहीं, एसआईआरडी एंड पीआर निदेशक विशाल मुखिया ने भी 2019 में जोरथांग में आयोजित ऐतिहासिक एसएचजी सम्मेलन पर विचार व्यक्त किया, जहां मुख्यमंत्री ने पहली बार एक प्रगतिशील स्वयं सहायता समूह के भविष्य के लिए एक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया था। उस पहल को अब सक्रिय रूप से साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग डिजिटल साक्षरता और वित्तीय समावेशन जैसे क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों की क्षमता निर्माण के लिए लगन से काम कर रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य एवं कल्याण के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि एसएचजी बाजार का लक्ष्य पूरे सिक्किम में जैविक उत्पादों का एक केंद्र स्थल बनना है।

कार्यक्रम में सोरेंग जिला उपाध्यक्ष सीबी शाह शंकर, एनजेएनपी उपाध्यक्ष मंजरी राई, एनजेएनपी पंचायत सदस्य, अध्यक्ष, जोरथांग एसडीएम योगेन स्यांगदेन, एमईओ दिलीप डोंग और विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि यह एसएचजी बाजार सप्ताह में बुधवार और रविवार को खुलेगा और पूरे क्षेत्र में एसएचजी की उपस्थिति, व्यवसाय संवर्धन और सदस्यों की आजीविका वृद्धि के केंद्र के रूप में कार्य करेगा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics