गेजिंग : यांगथांग विधानसभा के अंतर्गत साक्योंग वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विविध खेलकूद कार्यक्रमों का भव्य शुभारंभ किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय एकता, आपसी सद्भाव और युवाओं में निहित प्रतिभा को पहचान देने व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया है, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।
कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ, जिसमें क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य मंत्री भीमहांग सुब्बा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उद्घाटन संबोधन में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में खेलकूद की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और अनुशासन पर आधारित खेल भावना को अपनाने की अपील की।समारोह में ग्रामीण विकास विभाग के अध्यक्ष नारायण खतिवड़ा, ओएसडी पूजन राई, समष्टि स्तरीय पार्टी अध्यक्ष टाशी वांगेल भूटिया, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृष्णा कुमारी छेत्री, विद्यालय के प्राचार्य एलपी गुरुंग, ग्राम पंचायत सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सभी सहभागियों ने कार्यक्रम को सफल व सौहार्दपूर्ण बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 42 टीमों ने भाग लिया है। आयोजन में फुटबॉल, वॉलीबॉल, दौड़ प्रतियोगिता, रस्साकस्सी (टग ऑफ वॉर), कबड्डी आदि विविध खेलों को सम्मिलित किया गया है। आयोजक समिति के अनुसार यह प्रतियोगिता भाद्र 10 (26अगस्त) तक जारी रहेगी। मैदान में खिलाड़ियों में जोश, उत्साह व प्रतिस्पर्धात्मक भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। आयोजक समिति ने घोषणा की है कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1,00,000 रुपये नकद राशि एवं भव्य ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 80,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, और ‘बेस्ट टीम स्पिरिट’ प्रदर्शित करने वाली टीमों को विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा।
विद्यालय के प्राचार्य एलपी गुरुंग ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन युवाओं में खेलकूद के प्रति रुचि को बढ़ावा देगा और उन्हें एक सकारात्मक दिशा देने का कार्य करेगा। स्थानीय निवासियों ने भी कार्यक्रम में उत्साहजनक सहयोग और सहभागिता दिखाई है। इस आयोजन के माध्यम से न केवल स्थानीय स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि सामाजिक सद्भाव, आपसी सहयोग और एकता को भी मजबूती मिल रही है। आयोजन समिति और स्थानीय नागरिकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी व्यापक स्तर पर इस तरह के आयोजन किए जाएंगे।
#anugamini #sikkim
No Comments: