गेजिंग : पश्चिम सिक्किम के गेजिंग बाजार में 29 जुलाई से चल रहे आकांक्षा हाट का आज समापन हो गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस हाट में जिले के विभिन्न क्षेत्रों की स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस हाट का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और स्वयं सहायता समूहों को मजबूती प्रदान करना था।
समापन अवसर पर गेजिंग के डीसी तेन्जिंग डी डेन्जोंग्पा ने स्वयं हाट का निरीक्षण किया और विभिन्न स्टॉलों से सामग्री खरीदकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। समापन समारोह जिला पंचायत भवन के अतिथि गृह में आयोजित किया गया, जहां सभी सहभागी एसएचजी समूहों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गेजिंग जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक डॉ नाम्गे भूटिया, ग्राम विकास अधिकारी, बाजार निरीक्षक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। हाट के उद्घाटन दिवस पर 10 से अधिक महिलाएं टासिडिंग, देन्ताम, बर्मेक, मार्तम और गेजिंग से उपस्थित हुई थीं।
भोकल फॉर लोकल के नारे के साथ आयोजित इस हाट में महिलाओं ने गांवों में बनाए गए अचार, बिस्कुट, डल्ले, साग-सब्जियां, छुर्पी, पिठा, चावल आदि जैसी घरेलू और स्थानीय उत्पादों की बिक्री की। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल आर्थिक सशक्तिकरण नहीं, बल्कि महिलाओं में आत्मविश्वास का संचार और स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाना भी था। डीसी डेन्जोंगपा ने इस अवसर पर कहा कि मौसम और अन्य कार्यक्रमों के कारण कुछ सीमाएं अवश्य रहीं, लेकिन इससे हौसला नहीं टूटना चाहिए।
उन्होंने इस अभियान को और तेज गति से आगे बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इन उत्पादों को वैश्विक स्तर तक ले जाने की क्षमता इन समूहों में है और प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा। कार्यक्रम में महकमा अधिकारी पुल्कित, स्वास्थ्य अधिकारी समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भी अपने विचार और अनुभव साझा किए।यह हाट मेला न केवल एक बाजार था, बल्कि महिलाओं के आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदमों का प्रतीक भी रहा।
#anugamini #sikkim
No Comments: