sidebar advertisement

स्किल डेवलपमेंट स्कैम, आंध्र के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू अरेस्ट

अमरावती, 09 सितम्बर (एजेन्सी)। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को स्किल डेवलपमेंट घोटाले मामले में शनिवार सुबह 6 बजे राज्य के नंदयाल शहर से गिरफ्तार कर लिया गया। आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। मीडिया रिपोर्ट़्स के मुताबिक, ये केस 250 करोड़ रुपए से ज्यादा का है। नायडू के खिलाफ 2021 में मामला दर्ज किया गया था। साथ ही आंध्र प्रदेश पुलिस ने टीडीपी नेता और पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश को भी पूर्वी गोदावरी जिले में हिरासत में लिया।

नंदयाल रेंज के पुलिस डीआइजी रघुरामी रेड्डी और अपराध जांच विभाग (सीआइडी) के नेतृत्व में पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने नंदयाल के आरके फंक्शन हॉल में स्थित नायडु के शिविर पर धावा बोलकर उन्हें गिरफ्तार किया। ये कार्रवाई सुबह के करीब तीन बजे की गई। चंद्रबाबु नायडु के गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को वहां मौजूद टीडीपी समर्थकों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। समर्थकों ने पुलिस को चंद्रबाबू नायडु के वाहन के पास जाने से रोक रहे थे, लेकिन सुबह के छह बजे पुलिस ने नायडू को उनके वाहन से बाहर निकाला और गिरफ्तार किया। डीआईजी ने कहा उन्हें एपी कौशल विकास निगम घोटाले में गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी के बाद चंद्रबाबू नायडू ने मीडिया से कहा, ‘मैं किसी भी भ्रष्टाचार मामले में शामिल नहीं हूं। सीआईडी बिना किसी सबूत के मुझे गिरफ्तार की है। मैंने जब उनसे सबूत मांगा तो उन्होंने मुझे दिखाने से इनकार कर दिया और मेरा नाम एफआईआर में जोड़ दिया।’

जानकारी के मुताबिक, दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 50(1)(2) के तहत जारी नोटिस के अनुसार नायडू को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 और भारतीय दंड संहिता की धारा 120(8), 166, 167, 418, 420, 465, 468, 471, 409, 201, 109आरडब्ल्यू और 37 के तहत गिरफ्तार किया गया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि यह गैर जमानती अपराध है। इस मामले में अब केवल अदालत द्वारा ही जमानत मिल सकती है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics