आईपीआर विभाग के अध्यक्ष ने आईपीआर जिला कार्यालय का किया दौरा

गेजिंग : आईपीआर विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष अशित राई ने आज रबडंतसे स्थित जिला प्रशासनिक केंद्र में आईपीआर जिला कार्यालय का औपचारिक दौरा किया। उनके आगमन पर जिला सूचना अधिकारी कृष्ण लिम्बू, वरिष्ठ सूचना सहायकगण, कनिष्ठ सूचना सहायक, फोटोग्राफर, लेखा कर्मी एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

अपने संबोधन में राई ने विभाग द्वारा सरकार से संबंधित सूचनाओं को विभिन्न मीडिया माध्यमों के जरिये प्रभावी ढंग से प्रसारित करने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पारदर्शी शासन व्यवस्था को बढ़ावा देने और राज्य के विकासात्मक दृष्टिकोण को जन-जन तक पहुंचाने में विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। राई ने अधिकारियों को पत्रकारिता की नैतिकता बनाए रखने, समाचारों में समयबद्धता व सटीकता सुनिश्चित करने तथा तेजी से बदलते मीडिया परिदृश्य के अनुरूप कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि विभागीय आधारभूत संरचना के विकास, क्षमता निर्माण एवं जनसंपर्क के दायरे को सुदृढ़ करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

दौरे का समापन एक संवादात्मक सत्र के साथ हुआ, जिसमें अध्यक्ष महोदय ने कर्मचारियों के सुझावों एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और भविष्य की योजनाओं के लिए टीम को शुभकामनाएं दीं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics