गंगटोक : पूर्व सिक्किम गवर्नमेंट कॉलेज, गंगटोक और सेंट जेवियर्स स्कूल, पाकिम के पूर्व छात्र डॉ अनिल कुमार यादव ने “असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश” श्रेणी में नेपाली विषय में जून 2025 यूजीसी-नेट परीक्षा पास करके “अधिकतम विषयों में यूजीसी-नेट” का अपना ही ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ का खिताब तोड़ दिया है। विभिन्न विषयों में यह उनकी 13वीं यूजीसी-नेट परीक्षा है। उन्होंने गुवाहाटी विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में एमए (नेपाली) किया है और 1 अप्रैल, 2014 से नेपाली साहित्य परिषद, सिक्किम के आजीवन सदस्य भी हैं।
अब तक डॉ यादव ने 13 विभिन्न विषयों में यूजीसी-नेट उत्तीर्ण किया है, जिनमें शामिल हैं- अर्थशास्त्र (जून 2011); प्रबंधन (जून 2012); वाणिज्य (दिसंबर 2012); मानव संसाधन प्रबंधन/श्रम कल्याण (जून 2013); मनोविज्ञान (दिसंबर 2014); लोक प्रशासन (जुलाई 2018); जनसंचार एवं पत्रकारिता (दिसंबर 2018), राजनीति विज्ञान (जून 2020); मानव विज्ञान (दिसंबर 2020 और जून 2021 का संयुक्त चक्र); शिक्षा (दिसंबर 2022); महिला अध्ययन (जून 2020-4); भूगोल (दिसंबर 2024) और नेपाली (जून 2025)।
14 वर्षों से अधिक की डॉ यादव की यात्रा अथक समर्पण और बौद्धिक विशालता को दर्शाती है, जिसने शैक्षणिक उत्कृष्टता में एक नया मानदंड स्थापित किया है। यह उपलब्धि आजीवन शिक्षा की भावना का एक सशक्त प्रमाण है, जो उम्मीदवारों को विभिन्न विषयों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती है।
#anugamini #sikkim
No Comments: