प्रथम सिक्किम राज्य अंतर-विद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न

सोरेंग : सोरेंग में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रथम सिक्किम राज्य अंतर-विद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट आज संपन्न हो गया। यह टूर्नामेंट सिक्किम बैडमिंटन संघ (बीएएस) के तत्वावधान और सोरेंग बैडमिंटन संघ (एसबीए) के सहयोग से मंगलवार से सोरेंग के जौतार इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था। यहां आयोजित प्रथम राज्य अंतर-विद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट में सरकारी और निजी स्कूलों सहित 21 स्कूलों के कुल 190 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग स्वयं सिक्किम बैडमिंटन संघ के संरक्षक हैं और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में, सभी 6 जिलों में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय अंतर-विद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतर्गत सोरेंग जिला स्तरीय टूर्नामेंट के समापन समारोह में सिक्किम बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर उनके साथ जिला मजिस्ट्रेट धीरज सुबेदी, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ सिक्किम के संयुक्त कोषाध्यक्ष सोनम भूटिया, विभागीय अधिकारी, सोरेंग बैडमिंटन एसोसिएशन के मुख्य समन्वयक लोबजंग तमांग, एसबीए अध्यक्ष एबी गुरुंग, एसबीए सलाहकार दिनेश पेगा, एसबीए के सभी पदाधिकारी और सदस्य, स्थानीय पंचायत, सोरेंग जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी एलडी शर्मा, खेल और युवा मामलों के विभाग के उप निदेशक ममिता गुरुंग, सीएलसी अध्यक्ष भानु सुब्बा, सोरेंग-च्याखुंग समष्टि के युवा समन्वयक दावा तमांग, संगठनों के प्रतिनिधि, दर्शक और छात्र उत्साहपूर्वक उपस्थित थे। विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत जिला स्तर पर जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रथम सिक्किम राज्य स्तरीय अंतर-स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट में मौका मिला है।

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ सिक्किम के अध्यक्ष खालिंग सोरेंग बैडमिंटन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सोरेंग में मौजूद थे और उन्होंने नामची और गेजिंग जिलों में आयोजित टूर्नामेंट में भाग लिया और खिलाड़ियों को प्रेरित किया। मुख्य अतिथि खालिंग और विशिष्ट अतिथियों ने फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए। वहीं, बीएएस अध्यक्ष खालिंग ने दो दिवसीय टूर्नामेंट के शानदार आयोजन के लिए सोरेंग बैडमिंटन एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। टूर्नामेंट के अंतर्गत जिला स्तरीय मैचों का पहला दौर संपन्न हो चुका है, जबकि राज्य स्तरीय फाइनल राउंड के मैच अब गंगटोक में होंगे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics