गंगटोक : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने सिक्किम प्रेस क्लब के 23वें स्थापना दिवस पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, मैं सिक्किम प्रेस क्लब के सदस्यों को 23वें स्थापना दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के एक प्रमुख संगठन की स्थापना के प्रतीक के तौर पर यह अवसर सिक्किम में पेशेवर पत्रकारिता के लिए एक निर्णायक क्षण है। उन्होंने कहा कि वर्षों से सिक्किम प्रेस क्लब ने लोगों को सूचित और प्रेरित करने हेतु अथक प्रयास कर रहे पत्रकारों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में, यह स्थापना दिवस उत्सव के साथ-साथ पत्रकारों को विचारों के आदान-प्रदान, पिछली गतिविधियों पर चिंतन और भविष्य की संभावनाओं एवं चुनौतियों पर चर्चा की दिशा में आत्म-मूल्यांकन का भी समय है।
वहीं, अपनी सरकार में मीडिया के हित में प्रतिबद्धता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, स्वतंत्र प्रेस एक स्वस्थ लोकतंत्र का अभिन्न अंग है और हमारी सरकार राज्य के मीडियाकर्मियों और मीडिया घरानों की सुरक्षा और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने सिक्किम में एक स्वतंत्र, गतिशील और सशक्त पत्रकारिता पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर काम किया है। सिक्किम प्रेस क्लब के समन्वय में कई दूरदर्शी नीतियां, संस्थागत समर्थन और मीडिया आउटरीच कार्यक्रम शुरू किए गए हैं।
सीएम गोले ने आगे कहा, सिक्किम प्रेस क्लब भवन की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है और मुझे विश्वास है कि मीडिया जगत इन सुविधाओं का भरपूर उपयोग कर रहा है। हमने जलवायु परिवर्तन, मानवाधिकार और महिला मुद्दों सहित विभिन्न क्षेत्रों के पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार भी शुरू किए हैं। साथ ही, सरकार ने सिक्किम प्रेस क्लब को उसके सदस्यों की यात्रा संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक 17 सीटर वाहन भी उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा, हमारे अनुभवी पत्रकारों के अथक प्रयासों का सम्मान करने के लिए हमारी सरकार ने वार्षिक तीस्ता रंगीत अविरल कलम पुरस्कार की शुरुआत भी की है। इसी प्रकार, कंचनजंगा कलम पुरस्कार और लगनशील युवा पत्रकार पुरस्कार की राशि भी क्रमश: 101000 और 51000 रुपये कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, 2024 में विज्ञापन दरों को भी संशोधित कर बढ़ा दिया गया है।
सीएम गोले ने कहा कि सिक्किम प्रेस क्लब के स्थापना दिवस के इस अवसर पर मैं चौथे स्तंभ के सदस्यों के साथ यह भी साझा करना चाहता हूं कि हमारी सरकार ने 90 मान्यता प्राप्त पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान किया है और सेवानिवृत्त पत्रकारों को पेंशन सहायता के लिए पत्रकार सम्मान योजना शुरू की है। इसके तहत सिक्किम प्रेस क्लब के माध्यम से वरिष्ठ पत्रकारों को 20 लाख की अनुदान सहायता वितरित की गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से जनता को सूचित एवं शिक्षित करने हेतु हर संभव प्रयास करने और चौथे स्तंभ पर लोगों के विश्वास और बढ़ती अपेक्षाओं को बनाए रखने का आह्वान किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: