‘एक्सप्लोर नामची-बर्न योर मॉन्स्टर’ पहल की शुरुआत

नामची : नामची को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से नामची रांके मेले की आयोजन समिति के अंतर्गत पर्यटन प्रकोष्ठ द्वारा ‘एक्सप्लोर नामची-बर्न योर मॉन्स्टर’ पहल की शुरुआत की गई। इस पहल के तहत देश के विभिन्न राज्यों और नेपाल से आमंत्रित 30 से अधिक प्रमुख ट्रैवल एजेंट्स ने आज नामची में रांके मेला 2025 समारोह में भाग लिया। आमंत्रित ट्रैवल एजेंट्स में कोलकाता से 6, सिलीगुड़ी से 5, गुजरात से 1, नेपाल से 4 और शेष सिक्किम राज्य के भीतर से गंगटोक और पेलिंग से शामिल हुए।

समारोह के पहले दिन आयोजक समिति द्वारा इन सभी मेहमानों का हार्दिक स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। समिति ने नामची को पर्यटन केंद्र के रूप में प्रचारित करने में उनकी रुचि और प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही उन्हें नामची और आसपास के क्षेत्रों में मौजूद सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक गुफाएं, तीर्थ पर्यटन स्थलों और अन्य लोकप्रिय तथा अज्ञात स्थलों की जानकारी दी गई। आगंतुक ट्रैवल एजेंट्स को पहले दिन नामची के दस दर्शनीय स्थलों में से तारे भिर सदाम, पेरी गंपा मणिराम, नगदक गंपा अपर घुर्पिसे, समद्रुप्त्से और तिरीखोला गुफा का भ्रमण करवाया गया।

दूसरे दिन के कार्यक्रम में उन्हें रुकुमटार, तेमी टी गार्डन, सेरदुप चोलिंग मठ (आलय गंपा), नामची हेलीपैड असंगथांग और चारधाम सोलोफोक नामची ले जाया जाएगा। कार्यक्रम के समापन के उपरांत, पर्यटन प्रकोष्ठ नामची में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदमों को दस्तावेजित करेगा। क्षेत्र में पर्यटन विकास में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु एक ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा, जिसमें आमंत्रित एजेंट्स से प्राप्त फीडबैक को शामिल किया जाएगा। इस पहल को पीटीडीए पेलिंग, एसएचआरए गंगटोक, टीएएसएस गंगटोक और एसयूटीओ गंगटोक का सक्रिय सहयोग प्राप्त है। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष लुकेंद्र रसाइली, अध्यक्ष नॉरगे लाचुंग्‍पा एवं सिक्किम के अन्य ट्रैवल एजेंसियों का सहयोग भी कार्यक्रम में रहा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics