नामची : सिक्किम गरीब आवास योजना के तहत जिले के रांगगांग यांगगांग क्षेत्र में श्रीपताम गाग्योंग के लोअर श्रीपताम में आज एक नवनिर्मित एसजीएवाई घर का उद्घाटन किया गया। सिक्किम विधानसभा की उप सभापति सह क्षेत्रीय विधायक श्रीमती राज कुमारी थापा ने इसका उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में यांगगांग बीडीओ श्रीमती नीदे भूटिया, खाद्य प्रसंस्करण सलाहकार सीएल गुरुंग, कृषि ओएसडी एसबी राई, क्षेत्रीय विधायक की ओएसडी श्रीमती डेनकिला भूटिया, पीआरआई एडी बीबी भंडारी, जिला पंचायत, पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य , माननीय पंचायत, छिरिंग तोप्देन भूटिया, नामची जिला युवा संयोजक एवं अन्य ने भी भाग लिया। उल्लेखनीय है कि सिक्किम सरकार द्वारा शुरू की गई सिक्किम गरीब आवास योजना का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित और स्थायी आवास प्रदान करना है। इस अवसर पर लाभार्थी के रुप में दिली राम बाहुन को यह घर प्रदान किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: