sidebar advertisement

गेजिंग सरकारी आईटीआई में विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

गेजिंग, 08 सितम्बर । गेजिंग गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (आईटीआई) द्वारा आज संस्थान के परिसर में नए दाखिल हुए विद्यार्थियों के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। यहां मुख्य अतिथि राज्य के जन स्वास्थ्य आभियांत्रिकी (पीएचई) अध्यक्ष हरिनारायण सुबेदी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में डीपीओ एनबी विश्वकर्मा, आईटीआई प्रिंसिपल, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे।

इस अवसर पर हरिनारायण सुबेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि सिक्किम सरकार द्वारा ड्रॉप-आउट विद्यार्थियों को औद्योगिक कौशल सीखने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए कौशल विकास विभाग की स्थापना की गई थी जो उन्हें जीवनयापन हेतु आय के स्रोत अपनाने में मदद करती है। ऐसे में उन्होंने इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्रों को शैक्षणिक पाठ्यक्रम के अलावा कौशल प्रशिक्षण, प्लेसमेंट एवं उच्च अध्ययन, व्यावसायिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना एवं कौशल विकास के साथ कुशल जनशक्ति की मांग को पूरा करना है।

वहीं, गेजिंग आईटीआई प्रिंसिपल ने संस्थान में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं पर विचार-विमर्श करते हुए पाठ्यक्रम संरचना और छात्रों के प्रदर्शन में वृद्धि हेतु आयोजित मासिक परीक्षण के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा, उन्होंने बेरोजगार युवाओं के बीच जागरुकता पैदा करने और विशेष रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ स्कूल छोड़ने वालों के लिए अवसर प्रदान करने किए जाने के बारे में बताया।

इससे पहले डीपीओ ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में खोले जाने वाले विभिन्न आजीविका विद्यालयों के माध्यम से राज्य में कुशल कार्यबल बनाया जा सकता है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics