कौशल युक्त युवा ही रोजगार के नए द्वार खोल सकते हैं : विधायक राई

नामची : विश्व युवा कौशल दिवस 2025 के उपलक्ष्य में सिक्किम समेकित सेवा प्रावधान एवं नवाचार के अंतर्गत कौशल विकास पर केंद्रित जिला आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन आज नामची टाउन हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) क्यूजिंग द्वारा कौशल विकास विभाग तथा जिला कौशल समिति नामची के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर नामची-सिंगीथांग विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश चंद्र राई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में पंचायती राज सलाहकार श्रीमती रमा तमांग, जिला अध्यक्ष सुश्री अंजिता राई, डीएम सुश्री अनुपा तामलिंग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कर्मा ज्ञात्सो भूटिया, एडीसी सुभाष घिमिरे, एसडीएम (मुख्यालय) निम पिंछो भूटिया, संयुक्त सचिव (कौशल विकास) श्रीमती सुषमा प्रधान, एनएचपीसी (रंगीत) के महाप्रबंधक श्रवण कुमार मिश्रा सहित नगरपालिका पार्षदगण, स्कूल व आईटीआई के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि राई ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल युक्त युवा ही रोजगार के नए द्वार खोल सकते हैं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों व उद्योग-सम्बद्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी देते हुए युवाओं से आग्रह किया कि वे इन अवसरों का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने एक परिवार, एक उद्यमी जैसी योजनाओं की महत्ता पर भी प्रकाश डाला, जो युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करती हैं।

राई ने बेरोजगार लेकिन शिक्षित युवाओं से अपील की कि वे आईटीआई जैसे संस्थानों में उपलब्ध प्रशिक्षण कार्यक्रमों में दाखिला लें ताकि वे पारंपरिक सीमित विकल्पों से परे जाकर प्रतिस्पर्धी बाजार में अपने लिए स्थान बना सकें। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा एमबीबीएस, नर्सिंग, पायलट प्रशिक्षण जैसे उच्च मांग वाले क्षेत्रों में छात्रों को वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण मुहैया कराए जाने की जानकारी भी उन्होंने दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कर्मा ज्ञात्सो भूटिया ने अपने संबोधन में युवाओं के जीवन में अनुशासन की भूमिका पर जोर देते हुए इसे व्यक्तिगत और सामाजिक विकास की कुंजी बताया। उन्होंने युवाओं से धूम्रपान, नशाखोरी और नकारात्मक संगति से दूर रहने की सलाह दी और एक उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा दी।

आईटीआई क्यूजिंग के पूर्व छात्र अनिकेत शर्मा ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस प्रकार व्यावसायिक प्रशिक्षण ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाया और निजी कंपनी में रोजगार प्राप्त करने में मदद की। आईटीआई क्यूजिंग के प्रशिक्षक अनिमेश ठकुरी ने वर्तमान युग की तकनीकी दक्षताओं पर एक प्रभावशाली प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त, जिला अध्यक्ष सुश्री अंजिता राई, एडीसी सुभाष घिमिरे, संयुक्त सचिव सुश्री सुषमा प्रधान और एनएचपीसी महाप्रबंधक श्रवण कुमार मिश्रा की उपस्थिति में कौशल विकास की आवश्यकता और संभावनाओं पर एक सार्थक पैनल चर्चा का आयोजन भी किया गया। इस चर्चा का संचालन सुश्री स्मिता राई ने किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने आईटीआई छात्रों द्वारा प्रदर्शित प्रोजेक्ट डेमो प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। साथ ही, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics