नशीले पदार्थ के दुरुपयोग से निपटने के लिए आम लोग जिम्मेदारी से करें सहयोग : Delay Namgyal Barfungpa

गंगटोक : गंगटोक क्षेत्र में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और चोरी की घटनाओं पर रोकथाम हेतु आज स्थानीय एक होटल में समन्वय बैठक आयोजित की गई। क्षेत्रीय विधायक सह शहरी विकास एवं खाद्य व नागरिक आपूर्ति सलाहकार दिल्‍ले नामग्याल बार्फुंग्पा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मादक द्रव्यों के दुरुपयोग को रोकने के लिए रणनीतिक विकास, संबंधित अपराधों के लिए दंड की समीक्षा और प्रस्तावित हस्तक्षेपों की रूपरेखा तैयार करने वाली कार्य योजना की तैयारी पर चर्चा हुई।

प्रतिभागियों ने शैक्षिक प्रयासों, जागरुकता पहलों, सहायता तंत्रों और प्रभावित लोगों के लिए पुनर्वास केंद्रों और हेल्पलाइनों की स्थापना पर चर्चा की। इस अवसर पर विधायक बार्फुंग्पा ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग, चोरी एवं अन्य संबंधित अपराधों के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए इनसे निपटने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि आम समुदाय को इन चुनौतियों से निपटने के लिए जिम्मेदारी के साथ सहयोग करना चाहिए। उन्होंने इनसे निपटने में सामुदायिक जुड़ाव, प्रभावी पुलिसिंग और निरंतर जागरूकता को महत्वपूर्ण बताया।

बैठक में गंगटोक रेंज के डीआईजी तेनजिंग लोडेन लेप्चा ने राज्य में इस्तेमाल किए जा रहे मादक पदार्थों के बारे में जानकारी देते हुए बैठक के उद्देश्य को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस नशीली दवाओं की आपूर्ति और वितरण को सीमित करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने पुनर्वास और पुन: एकीकरण के लिए समाज की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता बतायी।

वहीं, गंगटोक के जिला कलेक्टर तुषार निखारे ने बैठक में पुनर्प्राप्ति चरण और पुन: एकीकरण के दौरान समर्थन को आवश्यक बताते हुए मादक द्रव्यों के सेवन से उबरने वाले व्यक्तियों के साथ जुड़ने में समाज की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने स्थानीय प्रतिभाओं को उत्पादक गतिविधियों में शामिल करने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिला प्रशासन ने युवाओं को अपने कौशल विकसित करने और उनका उपयोग करने के लिए मंच बनाने के लिए कदम उठाए हैं। साथ ही, उन्होंने युवाओं को रचनात्मक रास्तों की ओर मार्गदर्शन करने के लिए मेंटरशिप और उद्यमिता विकास कार्यक्रमों का आह्वान किया।

इनके अलावा, गंगटोक के पुलिस अधीक्षक महेंद्र सुब्बा ने कानूनी एजेंसियों के सामने आने वाली कठिनाइयों, विशेष रूप से जनता से सहयोग प्राप्त करने और नशीली दवाओं से संबंधित मामलों में गवाहों को पेश करने में आने वाली कठिनाइयों पर बात की। उन्होंने शारीरिक गतिविधियों में युवाओं की घटती भागीदारी पर चिंता व्यक्त की और कहा कि युवाओं में सहानुभूति और जिम्मेदारी पैदा करने की आवश्यकता है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics