मोतिहारी । बिहार की राजनीति में पेंशन योजना को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मोतिहारी के बापू सभागार में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने तेजस्वी की हालिया ‘माई-बहिन योजना’ पर सवाल उठाते हुए इसे राजनीतिक गुमराह करने वाला कदम बताया।
मंगल पांडे ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पहले से ही गरीबों, विधवाओं, दिव्यांगों और वृद्धजनों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाएं चला रही हैं। सरकार ने पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी है। अब तेजस्वी यादव इसे अपनी योजना बताकर राजनीतिक श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने यादव परिवार पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी इस परिवार को सत्ता मिली है, तब इन्होंने जनता के बजाय अपनी तिजोरी भरने का काम किया है। उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव और उनका परिवार सिर्फ स्वार्थ की राजनीति करता है। इन्हें आम जनता की भलाई से कोई लेना-देना नहीं है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के फिर से पार्टी अध्यक्ष चुने जाने पर भी मंगल पांडे ने तंज कसा। उन्होंने कहा, राजद में पहले से ही तय होता है कि अगला अध्यक्ष कौन होगा। पार्टी में लोकतंत्र का नामोनिशान नहीं है, हर पद परिवार के लिए सुरक्षित रहता है। आज लालू यादव हैं, कल तेजस्वी होंगे।
विपरीत में भाजपा की संगठनात्मक संरचना की तारीफ करते हुए मंत्री ने कहा, भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता मेहनत और योग्यता के बल पर किसी भी पद तक पहुंच सकता है। भाजपा परिवारवाद नहीं, लोकतंत्र और संगठनात्मक मूल्यों पर आधारित पार्टी है।
बिहार में आगामी चुनावों के पहले पेंशन योजनाओं को लेकर उठे इस सियासी विवाद ने एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियों और क्रेडिट लेने की राजनीति को सुर्खियों में ला दिया है।
#anugamini
No Comments: