sidebar advertisement

गेजिंग मुख्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू

भूस्‍खलन के कारण 17 जून से बंद था यह मार्ग

गेजिंग, 07 सितम्बर । मानेबुंग-देंताम विधानसभा के देंताम इलाके में भारी बारिश एवं भूस्खलन के कारण बीते 17 जून से बंद पड़ी गेजिंग मुख्य सड़क को बुधवार से खोल दिया गया है और इससे वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया है। बुधवार को सडक़ खुलने के बाद देंताम महकमा के अधिकारियों ने इसका निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने बताया कि इस सड़क पर यातायात बहाल कर दिया गया है। उनके अनुसार, इलाके में दो छोटी नदियों-बेगा और सिंगसोर- में ह्यूम पाइप लगाकर सड़क को खोला गया है। इसके कारण देंताम सेपी गोलई से नए पुल तक करीब एक किलोमीटर लंबी अस्थायी सड़क खोली गई है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने इलाके का दौरा कर जल्द से जल्द वैकल्पिक सड़क खोलने का निर्देश दिया था। लेकिन लगातार बारिश और भूस्खलन इसमें रुकावट बनी। उसके बाद सरकार की लगातार निगरानी और विभाग की पहल पर 30 अगस्त को सड़क की खुदाई शुरू हुई और एक सप्ताह के अंदर काम पूरा हो गया है। ऐसे में इस सड़क के खुल जाने पर विधानसभा अध्‍यक्ष दावा नर्बू शेरपा, क्षेत्रीय प्रभारी पूर्णहांग सुब्बा, जिला उपाध्यक्ष एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने आम लोगों ने मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।

उल्लेखनीय है कि यह गेजिंग-देंताम को जोड़ने वाली वैकल्पिक सड़क है। यह वैकल्पिक मार्ग एक नए पुल के माध्यम से लीचिंग गोलाई से जुड़ा हुआ है। वहीं, देंताम पुल के निकट भूस्खलन में ध्वस्त हुई मुख्य सड़क का निर्माण कार्य सरकार की योजना के अनुसार तुरंत शुरू किया जाएगा। 17 जून की रात मूसलाधार बारिश के कारण नदियों के बढ़ते जलस्तर एवं तेज प्रवाह में इलाके के सिम्फोक बस्ती ट्राउट फार्म, देवीथान, कुनबार लिंगे बस्ती और धनपा ट्राउट फार्म आदि को बहा दिया था। इसके अलावा, उत्तरे से सिम्फोक होते हुए सोपाखा कुमुकखोला और चिवाभंज्यांग को जोड़ने वाले सिम्फोक इसांग खोला का पुल भी बह गया था।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics