दार्जिलिंग, 07 सितम्बर । कार्सियांग से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल, दिलाराम ने अपना 60वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर जीटीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनित थापा ने स्कूल परिसर में बने नये स्कूल भवन का भी उद्घाटन किया। स्कूल की स्थापना वर्ष 1964 में हुई थी।
अनित थापा ने विद्यालय के स्थापना दिवस पर विद्यालय परिवार को बधाई दी। स्वयंसेवी शिक्षकों की समस्या पर बात करते हुए उन्होंने कहा, जीटीए में कई प्रणालियों पर काम किया जा रहा है। शिक्षा में बदलाव लाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इस स्कूल में भी स्वयंसेवी शिक्षक हैं। शायद वे अपनी लड़ाई लड़ते रहते हैं। हम भी चिंतित हैं। हम उनके लिए काम कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि सभी स्वयंसेवी शिक्षक स्थायी हों। शिक्षक भर्ती नीति लागू कर उन्हें नौकरी दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस विषय पर मैंने राज्य सरकार से भी पत्राचार किया है। मुझे नियमों के तहत काम करना होगा। इसमें हमारी गलती नहीं है। यह स्थिति इसलिए बनी है क्योंकि यहां भर्ती प्रणाली ठीक नहीं है।
अपने संबोधन एक शिक्षक ने शिकायत की कि नवनिर्मित विद्यालय भवन में पानी की व्यवस्था नहीं है। थापा ने अपने संबोधन में इसी शिकायत का जिक्र करते हुए कहा, अगर जल योजना पास हुई है तो छात्रों को पानी मिलना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा, अगर आपको कोई शिकायत है तो भाषण में अपनी शिकायत जाहिर न करें, यदि आप चाहते हैं कि शिकायत पर कार्रवाई हो, तो आपको संबंधित विभाग और प्राधिकरण को लिखित रूप में शिकायत प्रस्तुत करनी चाहिए। फिर शिकायत पर कार्रवाई की जाती है। मौखिक शिकायतों का निपटारा मौखिक रूप से किया जाएगा, लिखित शिकायतें सुनी जाएंगी। हमें ऐसे फ्रेम में आने में समय लगता है। बदलाव धीरे-धीरे आता है।
श्री थापा ने कहा कि हमें लगता है कि आज हमने जो अच्छा विचार रोपा है, वह भविष्य के पीड़ितों के दिमाग में कहीं न कहीं पनपेगा। कार्यक्रम को एस पुनम्बलम ने भी संबोधित किया। छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जीटीए के मुख्य सचिव एस पुनम्बलम, उपाध्यक्ष राजेश चौहान, विधानसभा सदस्य नूरी शेरपा, एनोस थापा और कार्सियांग पंचायत उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष अनु छेत्री विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
No Comments: