गंगटोक, 07 सितम्बर । सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ( गोले) ने आज ओल्ड एसटीएनएम परिसर में सिटीजन वेलनेस पार्क की आधारशिला रखी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस पार्क का नामकरण दिवंगत छोग्याल थुटोब नामग्याल मेमोरियल वेलनेस पार्क करने की घोषणा करते हुए कहा कि अगले वर्ष चुनाव से पहले इसे पूरा कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि गंगटोक नगर निगम की देख-रेख में निर्मित होने वाले सिटीजन वेलनेस पार्क में ऐतिहासिक एसटीएनएम अस्पताल परिसर की पहचान को बनाए रखते हुए इसकी पुरानी संरचना को फिर से तैयार और नवीनीकृत किया जाएगा। यहां अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री गोले ने कहा कि अपनी गरिमामयी उपस्थिति के साथ ऐतिहासिक एसटीएनएम अस्पताल हमारे शहर के विकास को चुपचाप देखता रहा है। तेज शहरीकरण के बीच हमारे शहर का अभूतपूर्व विकास हुआ है। ऐसे में यह पार्क शहरवासियों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करते हुए उनके बीच सामुदायिक समारोहों और सामाजिक मेलजोल के केंद्र के रूप में काम करेगा। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि पार्क के पूरी तरह तैयार होने और जनता के लिए सुलभ होने के बाद यह उनकी सुविधा के अलावा हमारी विरासत और संस्कृति के संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में काम करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार की गंगटोक और राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की सुविधाएं बनाने की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका लक्ष्य पर्यावरण और आमलोगों को लाभ पहुंचाना है। ऐसे में हम आपलोगों से इन सार्थक प्रयासों में निरंतर समर्थन की अपेक्षा करते हैं।
इस दौरान, जीएमसी मेयर नेल बहादुर छेत्री ने मुख्यमंत्री को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि इस वेलनेस पार्क का निर्माण एक स्वस्थ, खुशहाल और अधिक सामंजस्यपूर्ण समाज के लिए सरकार के दृष्टिकोण का प्रमाण है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह परियोजना सरकार, अधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों का एक सहयोगात्मक प्रयास है। उन्होंने सभी को पार्क को आकार देने में सक्रिय रूप से भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
वहीं, निर्माणाधीन वेलनेस पार्क की तकनीकी जानकारी देते हुए जीएमसी के चीफ इंजीनियर गैरी चोफेल ने बताया कि इसकी प्लानिंग एवं डिजाइन के लिए आमलोगों से सुझाव मांगे गए थे, जिस पर उनकी ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इन विचारों एवं सुझावों का इसमें उपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रकृति से प्रेरित दो एकड़ भूखंड में फैली इस परियोजना को जीएमसी ने चार महीनों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उनके अनुसार, इस पार्क में इंडोर गेम्स, वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पुस्तकालय, सीनियर सिटीजन क्लब, माताओं एवं छोटे बच्चों के लिए ब्रेस्टफीडिंग पॉड्स एवं इनडोर प्लेरूम, कैफेटेरिया, शौचालय आदि की सुविधा होगी। इसके अलावा, पार्क में एक शारीरिक स्वास्थ्य और फिटनेस क्षेत्र भी होगा।
शिलान्यास कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा, वेन सोनम लामा, एलएन शर्मा, सामदुप लेप्चा, एलबी दास, विधायक वाईटी लेप्चा, सोनम टी वेनचुंगपा, जीएमसी की डिप्टी मेयर श्रीमती छिरिंग पाल्देन भूटिया, मुख्य सचिव वीबी पाठक, डीजीपी एके सिंह, एसीएस आर. तेलंग, जीएमसी आयुक्त आरबी भंडारी के अलावा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No Comments: