हमारी सांसों की शुद्धता और हमारा भावी अस्तित्व पर्यावरण से जुड़ा हुआ है : मंत्री भूटिया

गेजिंग : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रिम्बी स्थित श्रमदान पार्क में भव्य पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विश्व पर्यावरण दिवस हर वर्ष 5 जून को मनाया जाता है। इस वर्ष भी एक पेड़ मां के नाम नारे के तहत राज्य में लाखों पौधे लगाए गए हैं। इस अवसर पर पर्यावरण दिवस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रिम्बी तिमरुंग ग्राम पंचायत के रिम्बी वेलनेस पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

यह कार्यक्रम रिम्बी के श्रमदान पार्क में आयोजित किया गया, जिसमें पर्यटन मंत्री छिरिंग टी भूटिया, गेजिंग के डीएम तेनजिंग डी डेन्जोंग्‍पा के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय निवासियों ने महत्वपूर्ण भागीदारी की। कार्यक्रम के प्रथम चरण में मंत्री भूटिया एवं जिलाधिकारी ने उन्नत किस्म के बांस के पौधे रोपे। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न लोगों को सम्मानित किया गया। मंत्री छिरिंग टी भूटिया ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हमारी सांसों की शुद्धता और हमारा भावी अस्तित्व पर्यावरण से जुड़ा हुआ है। अतः आज के पौधे कल के शुद्ध जीवन की नींव हैं। इस वेलनेस पार्क के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह भविष्य में एक गुणवत्तापूर्ण पर्यटन स्थल बनेगा। उन्होंने समुदाय में हो रहे बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने इस पार्क के निर्माण में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इसी तरह डीएम तेनजिंग डे डेन्जोंग्‍पा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत स्थानीय स्तर से होनी चाहिए और उन्होंने सभी से अपने घरों के आसपास कम से कम एक पेड़ लगाने का आग्रह किया। उन्होंने सरकार की पर्यावरण संबंधी योजनाओं की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में 1000 से अधिक पौधे रोपे गए, जिनमें अजवायन, आंवला, नीम आदि की किस्में शामिल थीं। विशेष रूप से पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने, जैव विविधता को संरक्षित करने और प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से स्थानीय पौधों की प्रजातियों को प्राथमिकता दी गई।

आयोजकों ने बताया कि रोपे गए पौधों की सुरक्षा के लिए नियमित देखभाल और सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण में नियमित रूप से योगदान देने की शपथ ली। आयोजक संस्था हरियो रिम्बी अभियान के समन्वयक ने कहा कि पर्यावरण सिर्फ सरकारी एजेंसियों की जिम्मेदारी नहीं है, यह हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाकर हम भावी पीढ़ी को हरियाली का संदेश दे सकते हैं। इस कार्यक्रम ने न केवल पेड़ लगाने का महत्वपूर्ण काम किया है, बल्कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी फैलाई है। इस तरह की लगन और सक्रियता ने रिम्बी को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics