गंगटोक : राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने आज राजभवन से गंगटोक स्थित एसटीएनएम अस्पताल, मणिपाल अस्पताल (गंगटोक) और न्यूटिया अस्पताल (सिलीगुड़ी) से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर हेतु डॉक्टर्स की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन राज्य की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ का भी एक महत्वपूर्ण अंग है।
यह स्वास्थ्य शिविर पीटीसी, यांगगांग में आयोजित किया जाएगा, जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क परामर्श एवं आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस पहल का उद्देश्य राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना और नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है।
राज्यपाल ने कहा, सिक्किम के नागरिकों का उत्तम स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह स्वास्थ्य शिविर ‘स्वस्थ सिक्किम, समृद्ध सिक्किम’ के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। मैं सभी नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे इस सेवा का लाभ उठाएं और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान दें।
#anugamini #sikkim
No Comments: