मुख्यमंत्री कंपाउंड तीरंदाजी गोल्ड कप : ग्रीन तारा ने तथांगचेन गोल्ड को हराकर फाइनल में बनाई जगह

पाकिम : 23वें मुख्यमंत्री कंपाउंड तीरंदाजी गोल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को पाकिम के कार्थोक तीरंदाजी मैदान में ग्रीन तारा और तथांगचेन गोल्ड के बीच खेला गया। इस अवसर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री वेन सोनम लामा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ विधायक सह सलाहकार, समाज कल्याण विभाग और महिला, बाल, वरिष्ठ नागरिक और विकलांग कल्याण विभाग और आयोजन समिति की अध्यक्ष पामिना लेप्चा भी मौजूद थीं।

पाकिम जिला तीरंदाजी संघ, जिला प्रशासन केंद्र के सहयोग से सिक्किम के राज्यत्व के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में और नशा मुक्त भारत अभियान और नशा मुक्त सिक्किम अभियान को समर्थन देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। दूसरे सेमीफाइनल मैच में ग्रीन तारा ने 56-37 के स्कोर से तथांगचेन गोल्ड को हराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। ग्रीन तारा के लेके दोरजी को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

उल्लेखनीय है कि फाइनल मैच 27 अप्रैल को सिची मावेरिक्स और ग्रीन तारा के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 3 लाख रुपये और उपविजेता को 2 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। चल रही तीरंदाजी प्रतियोगिता के साथ हेटे कार प्रतियोगिता भी अपने दूसरे सेमीफाइनल में पहुंच गई, जिसमें यावा बॉयज़ और काबुथांग यूनाइटेड के बीच मैच हुआ, जिसमें यावा बॉयज़ ने 70-40 के स्कोर से जीत हासिल की और फाइनल के लिए जगह बना ली। परंपरा और विरासत के रंगारंग उत्सव में अतिथियों ने पतंगबाजी में भाग लिया और पारंपरिक तीरंदाजी उपकरणों के स्टॉल का दौरा किया। बारापाथिंग जीपीयू, याक्तेन जीपीयू और परखा जीपीयू द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली। इस अवसर पर पीएचई विभाग, पंचायत विभाग, खेल विभाग के प्रतिनिधियों के साथ-साथ आम जनता भी उपस्थित थी।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics