अजय एडवर्ड्स ने सड़क निर्माण कार्य का लिया जायजा

दार्जिलिंग : भारतीय गोरखा जनशक्ति मोर्चा अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स द्वारा श्रमदान की मदद से सिंगताम चाय बागान की तलहटी में बालाबास नदी पर एक पुल और स्काईवॉक के निर्माण के बाद अब वे बालाबास नदी से चुंगथुंग चाय बागान होते हुए नाली डांड़ा बिजनबाड़ी तक सड़क का निर्माण करवा रहे हैं। सोमवार को एडवर्ड्स इस निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे और इस पर संतुष्टि जतायी।

गौरतलब है कि बालाबास नदी पर बने पुल के माध्यम से पूल बाजार बिजनबाड़ी तक आसानी से पहुंचा जा सकता है जो पश्चिम बंगाल राज्य के सबसे बड़े ब्लॉकों में से एक है। इस पुल निर्माण के बाद अब बालाबास पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है। बालाबास सिंगताम, सोम, चुंगथुंग चाय बागानों का तल है। पूल बिजनबाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत रंगीत-1 और रंगीत-2 से दार्जिलिंग शहर तक के सुदूर इलाके और ग्रामीण क्षेत्र आते हैं। चूंकि ब्लॉक से संबंधित किसी भी कार्य के लिए बिजनबाड़ी में पुल का निर्माण होना है, इसलिए लोग बालाबास नदी पार कर बिजनबाड़ी ब्लॉक पहुंचते हैं।

ऐसे में, पिछले दिनों स्थानीय लोगों ने अजय एडवर्ड्स से बालबास नदी पर बने पुल की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान दिलाते हुए पुल निर्माण की अपील की थी। स्थानीय ग्राम समाजों और संघों की मदद से अजय एडवर्ड्स ने बालाबास नदी पर पुल के निर्माण के साथ-साथ स्काई वॉक का भी निर्माण किया है। जिसके कारण बालाबास अब पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनता जा रहा है।

भारतीय गोरखा जनशक्ति मोर्चा के सोम ब्रिज बिजनबाड़ी समन्वयक भरत तमांग ने एक वीडियो संदेश में कहा कि सोमवार को अजय एडवर्ड्स ने बालाबास पहुंच कर सडक़ निर्माण कार्य का जायजा लिया। तमांग ने कहा कि बालाबास नदी से चुंगथुंग चाय बागान से नाली डांड़ा बिजनबाड़ी तक सड़क का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है और केंद्रीय सहयोग से भारतीय गोरखा जनशक्ति मोर्चा सड़क निर्माण का निरीक्षण करने आया है और उन्होंने सडक़ निर्माण पर काफी खुशी जताई है।

भरत तमांग ने आगे कहा है कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता को देखकर लोग काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि बालाबास में पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया है। हमने सोम चाय बागान की सडक़ के निर्माण का कार्य शुरू किया था, लेकिन जीटीए ने यह कहते हुए सोम चाय बागान की सडक़ का निर्माण कार्य रोक दिया है कि सडक़ बनाने का काम हमारा है। उन्होंने बताया कि अजय एडवर्ड्स के श्रमदान द्वारा बनाए जा रहे बालाबास से चुंगथुंग चाय बागान तक सडक़ का निर्माण कार्य लगभग समाप्ति पर पहुंच गया है। इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर सडक़ को सभी के लिए खोल दिया जाएगा।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics