गेजिंग, 06 सितम्बर । पश्चिम सिक्किम अंतर्गत गेजिंग-बर्मेक निर्वाचन क्षेत्र स्थित मेधावी कौशल विश्वविद्यालय परिसर में आज ओरिएंटेशन कार्यक्रम का दूसरा सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिक्किम मिल्क यूनियन के अध्यक्ष यम कुमार मिश्र के अलावा बर्मेक बर्थांग ग्राम पंचायत अध्यक्ष गणेश प्रसाद नेपाल, नगर पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, मेधावी कौशल विश्वविद्यालय के सह-संस्थापक व उप-कुलपति कुलदीप शर्मा, निदेशक रोशन भंडारी, ग्राम पंचायत सदस्यगण, मुख्य शिक्षा अधिकारी, विभिन्न वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अन्य उपस्थित थे। 9 दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा कौशल विकास मिशन के तहत शामिल विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर इनपुट और विचार प्राप्त हुए।
यहां उप-कुलपति कुलदीप शर्मा ने देश से बेरोजगारी खत्म करने की दिशा में युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने को विश्वविद्यालय का दृष्टिकोण बताते हुए संस्थान द्वारा पिछले 11 वर्षों की उपलब्धियों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा के साथ एकीकृत कौशल क्षमता को बढ़ावा देने हेतु मौजूदा कौशल ढांचे में समरूपता लाना है। साथ ही उन्होंने बेरोजगारी कम करने की दिशा में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और गेजिंग बर्मेक के विधायक के सहयोग को भी स्वीकार करते हुए कहा कि बुद्धिजीवियों तथा स्थानीय लोगों की भागीदारी, सुझाव और सलाह सिक्किम में एमएसयू के विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने कहा, कुशल लोगों को रोजगार के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आवश्यक कौशल के अनुसार नौकरी के बहुत सारे अवसर हैं।
इस दौरान, मुख्य अतिथि यम कुमार मिश्र ने कहा कि मेधावी कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना से स्थानीय युवाओं और छात्रों की क्षमता बढ़ेगी और वे भविष्य में सफल होने के लिए कुशल बनेंगे। वहीं, यहां गेजिंग-बर्मेक निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों की ओर से छात्रों को अपनी डिग्री और अनुभव के साथ उद्यमी बनाने हेतु प्रोत्साहित करके इतने महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री और विधायक को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम को मुख्य शिक्षा अधिकारी सुबैया जी ने भी संबोधित किया। 29 अगस्त से शुरू हुए छात्रों के इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में एमएसयू द्वारा विभिन्न सूचनात्मक और कौशल-आधारित पहल आयोजित की गईं। इसमें विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी।
No Comments: