कार्सियांग के हिल कार्ट रोड स्थित बाजार क्षेत्र में सड़कों पर लगाए गए कोण

कार्सियांग : कार्सियांग ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी बीरेन्द्र छेत्री ने बताया कि फुटपाथ में आवागमन करने वाले लोगों की सुविधा हेतु कार्सियांग के हिल कार्ट रोड स्थित बाजार क्षेत्र की सड़कों पर कोन लगाया गया है। उन्होंने लोगों को हिल कार्ट रोड में आवागमन करने के दौरान इस कोन के अंदर से आवागमन करने का आह्वान किया है।

उन्होंने बताया कि बाजार क्षेत्र के हिल कार्ट रोड स्थित दुकानों से किये गए मार्केटिंग के सामानों को भी वाहनों को रोककर डालने के लिए जगह-जगह में पांच-सात कोन के बाद कुछ खाली स्थान रखने का कार्य किया गया है। यहां लोग कुछ पल के लिए अपनी वाहनों को रोककर सामान डाल सकते हैं।

उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्सियांग ट्रैफिक गार्ड द्वारा इस प्रकार से व्यवस्था करने का कार्य किया गया है। इसमें लोगों के सहयोग की भी आवश्यकता है।

उन्होंने लोगों से कार्सियांग ट्रैफिक गार्ड द्वारा आरंभ किये गए इस प्रकार के सुविधाओं से लाभ उठाने का आह्वान भी किया है।

उन्होंने बताया कि कार्सियांग मोटर स्टैंड के सामने जीटीए द्वारा तैयार किये गए क्लक टावर के उद्घाटन के दौरान लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कुल 45 सीसीटीवी कर्सियांग ट्राफिक गार्ड के कार्यालय में लगाया गया था, परंतु क्षेत्र के विविध इलाकों में बंदरों के उत्पात से संपूर्ण तार नष्ट हो जाने से सीसीटीवी ने काम करना बंद कर दिया था। वर्तमान में कुछेक इलाकों के तार को दुरुस्त कर कुल 26 सीसीटीवी को ठीक कर दिया गया है। अभी 26 सीसीटीवी काम कर रहा है।

अंत में उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के जरिये अभीतक कई लोगों के खोए हुए बैग,मोबाइल फोन आदि इस सीसीटीवी के जरिये शिनाख़्त कर लोगों को वापस लौटाने का कार्य भी किया जा चुका है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics