गंगटोक : मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत ग्वालियर के प्रतिष्ठित सिंधिया कन्या विद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने वाली सिक्किम के विभिन्न हिस्सों की दस असाधारण प्रतिभाशाली छात्राओं की घोषणा करते हुए आज बहुत गर्व महसूस किया।
मुख्यमंत्री गोले ने चयनित छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों और दृढ़ संकल्प की सराहना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उल्लेख किया कि उनकी सफलता न केवल व्यक्तिगत तौर पर उनकी, बल्कि उनके परिवारों, समुदायों और पूरे राज्य के लिए भी गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा, जब वे ग्वालियर में इस नई शैक्षणिक यात्रा को शुरू करने की तैयारी कर रही हैं, तो वे अपने साथ पूरे सिक्किम की उम्मीदें और सपने लेकर जा रही हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वे अपने नए माहौल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी और अपने माता-पिता और हमारे राज्य को बहुत गौरवान्वित करेंगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के व्यापक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सिर्फ़ उनकी सफलता नहीं है, बल्कि़ यह इस बात का प्रतिबिंब है कि जब अवसर और योग्यता एक साथ मिल जाते हैं, तो क्या संभव है। उन्होंने उनकी आगे की यात्रा ज्ञान, विकास और अनंत संभावनाओं से भरी होने की उक्वमीद जतायी। उल्लेखनीय है कि सीएमएमएस योजना एक परिवर्तनकारी कार्यक्रम है, जो पिछड़े एवं वंचित पृष्ठभूमि के प्रतिभाशाली छात्रों को उत्कृष्टता प्राप्त करने और भविष्य के नेता बनने के लिए सशक्त बनाता है।
#anugamini #sikkim
No Comments: