sidebar advertisement

SSB 36वीं बटालियन ने मनाया स्‍थापना दिवस

गेजिंग, 05 सितम्बर । सशस्त्र सीमा बल की 36वीं बटालियन द्वारा आज स्थानीय यांगते स्थित मुख्यालय परिसर में 17वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसमें गेजिंग जिला कलेक्टर वाईडी योंगदा मुख्य अतिथि और एसपी जे जयपांडियन सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियों के साथ विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुईं।

इस अवसर पर डीसी योंगदा ने सीमाओं की सुरक्षा और क्षेत्र में शांति बनाए रखने में एसएसबी कर्मियों के अनुकरणीय समर्पण और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि वर्षों से यह अटूट भावना बटालियन की उपलब्धियों की आधारशिला रही है और जिले में इसका बहुत योगदान रहा है।

इस दौरान, जवानों, उनके बच्चों और आसपास के स्कूलों के छात्रों द्वारा मनमोहक नृत्य एवं गीत पेश किए गए। वहीं, डीसी ने एसएसबी कर्मियों एवं स्कूली बच्चों में प्रशंसा-पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए। समारोह में एसएसबी की गंगटोक सेक्टर यूनिट के द्वितीय कमान अधिकारी सुनील कुमार, डिप्टी कमांडेंट उपेन्द्र कौशिक, 72वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट, 36वीं बटालियन के अधिकारी, जवान और उनके परिजन भी उपस्थित थे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics