पाकिम : नाथांग माचोंग विधायक सह समाज कल्याण, महिला, बाल, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग कल्याण सलाहकार पामिना लेप्चा ने आज पाकिम के कार्थोक स्थित तीरंदाजी रेंज में आगामी 23वें मुख्यमंत्री गोल्ड कप पारंपरिक तीरंदाजी टूर्नामेंट की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए एक अनुवर्ती बैठक बुलाई।
बैठक के दौरान, श्रीमती लेप्चा ने सौंपे गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा विभिन्न विभागों और आयोजन समिति को कई निर्देश दिए। इनमें नाली निर्माण, सड़क की सफाई, विद्युत आपूर्ति, बैठने की व्यवस्था, जल आपूर्ति, गेट स्थापना, परंपरागत झोपडिय़ां की स्थापना, यातायात और पार्किंग प्रबंधन आदि शामिल रहे। इसके अतिरिक्त, बैठक में तदर्थ समितियों के गठन, स्वयंसेवकों, लोगो अनावरण, प्रेस विज्ञप्ति, निमंत्रण एवं अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
साथ ही, श्रीमती लेप्चा ने टूर्नामेंट के महत्व पर जोर देते हुए सभी से इसके सुचारू क्रियान्वयन के लिए सक्रिय रूप से शामिल होकर प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने तैयारियों में सहयोग के लिए संबंधित विभागों को भी धन्यवाद दिया। इससे पहले, विधायक ने विभिन्न सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं प्रगति का आकलन करने के लिए आयोजन स्थल का दौरा भी किया। इसके अलावा, उपस्थित लोगों ने आयोजन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अपने विचार एवं सुझाव साझा किए।
बैठक में जिलाध्यक्ष श्रीमती लादेन ल्हामू भूटिया के साथ-साथ पंचायत सदस्य, एडीसी (विकास), रॉबिन सेवा, जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, जिला तीरंदाजी संघ के प्रतिनिधि एवं शामिल हुए।
No Comments: