गंगटोक : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आज सोरेंग जिलान्तर्गत दोदक उर्गेन चोलिंग गुरुंग मोनेस्ट्री पहुंच पूजा-अर्चना कर राज्य वासियों की भलाई के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने मोनेस्ट्री के उन्नयन और विकास हेतु मुख्यमंत्री विवेकाधीन अनुदान के तहत 20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की।
इस अवसर पर सिक्किम की समृद्ध धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने हेतु सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए सीएम तमांग ने मोनेस्ट्री की भूमिका को आस्था, शिक्षा और सामुदायिक जुड़ाव के केंद्र के रूप में बताया। उन्होंने कहा कि यह वित्तीय सहायता मोनेस्ट्री के बुनियादी ढांचे के पुनरोद्धार और सुधार में मदद करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार समूचे सिक्किम में धार्मिक और सांस्कृतिक संस्थानों की मजबूती एवं सशक्तिकरण हेतु समर्पित है। इस तरह के योगदान न केवल हमारी आध्यात्मिक परंपराओं को संरक्षित करते हैं बल्कि हमारे समुदायों के भीतर एकता और सद्भाव को भी बढ़ावा देते हैं। वहीं, मोनेस्ट्री और उसके भक्तों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह समर्थन इसके विकास और स्थिरता में सकारात्मक योगदान देगा।
#anugamini #sikkim
No Comments: