गंगटोक : अपर बुर्तुक की विधायक कला राई ने आज विधानसभा सत्र के दौरान सिक्किम में मादक पदार्थों की तस्करी और ऑनलाइन जुए के बढ़ते खतरे पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने जोर देकर कहा कि नशीली दवाओं की खपत और ऑनलाइन जुए में वृद्धि का राज्य के युवाओं पर विशेष रूप से हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है।
सदन को संबोधित करते हुए, राई ने सरकार से मादक पदार्थों और ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्मों के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कड़े नियम और कानून लागू करने का आग्रह किया। विधानसभा सत्र के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक राई ने बताया कि सिक्किम में नशीली दवाओं के सेवन का पैटर्न गोलियों से बदलकर ब्राउन शुगर जैसे अधिक शक्तिशाली पदार्थों की ओर चला गया है। उन्होंने आगे बताया कि अवैध ड्रग्स अब लक्जरी पर्यटक वाहनों के माध्यम से ले जाया जा रहा है, जिसकी रोकथाम हेतु सख्त निगरानी और प्रवर्तन की आवश्यकता है।
वहीं, युवा पीढ़ी के बीच ऑनलाइन जुए के उभरते खतरनाक ट्रेंड पर प्रकाश डालते हुए राई ने कहा कि कई युवा अपने माता-पिता का वेतन भी जुए की वेबसाइटों पर खर्च कर रहे हैं। उन्होंने साइबर सेल से सख्त नियम लागू करने और सिक्किम में ऐसे प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया ताकि आगे वित्तीय और सामाजिक संकट को रोका जा सके। विधायक ने इन बढ़ते खतरों से युवाओं की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई का आह्वान दोहराया तथा इस मुद्दे को प्रभावी ढंग से हल करने के लिए व्यापक कानूनी उपायों के महत्व पर बल दिया।
#anugamini #sikkim
No Comments: