कार्सियांग : गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (GTA) के मुख्य कार्यकारी अनित थापा ने बुधवार को कार्सियांग नगरपालिका के वार्ड नंबर 19 में जीटीए द्वारा निर्मित एक सार्वजनिक भवन का उद्घाटन किया।
वार्ड के कैंप साइट ग्राम कल्याण समिति द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में सार्वजनिक भवन को ग्रामीणों को सौंपते हुए अनित थापा ने कहा कि हमारे पास न तो लोग हैं और न ही पैसा। ऐसे में मुझे इस बात की चिंता है कि हमने जो सार्वजनिक भवन बनाए हैं, उनकी देखभाल कौन करेगा?
वहीं, थापा ने चुनावी राजनीति को लोगों की मानसिकता बदलकर ही सफल बनाए जा सकने का दावा करते हुए कहा कि चुनाव विकास से नहीं, बल्कि व्यवहार से जीते जाते हैं। भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (भागोप्रमो) पार्टी के गठन के बाद हमने अपने बैनर तले जीटीए और पंचायत के दो चुनाव लड़े हैं। इनमें आमलोगों ने भागोप्रमो को वोट दिया जिसकी बदौलत हम सत्ता में हैं।
इस अवसर पर थापा ने जीटीए द्वारा किए गए विकास कार्यों में भाग लेने के लिए समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह भवन स्थानीय समुदाय के लिए उपयोगी होगा। उनके अनुसार, इस प्रकार की सामुदायिक परियोजनाएं क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। यह भवन महज एक संरचना नहीं है, बल्कि हमारे समुदाय की एकता, समृद्धि और आत्मनिर्भरता का भी प्रतिनिधित्व करता है। हमारा उद्देश्य सदैव स्थानीय आवश्यकताओं को प्राथमिकता देना और समाज को आवश्यक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराना है।
#anugamini #darjeeling
No Comments: