गंगटोक : केरल के सप्ताहव्यापी दौरे पर गई सिक्किम के सूचना व जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों और पत्रकारों के एक दल ने आज राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में केरल सरकार की पर्यटन निदेशक एवं केरल पर्यटन विकास निगम की प्रबंध निदेशक शिखा सुरेंद्रन से उनके कार्यालय में मुलाकात की।
इस दौरान, शिखा सुरेंद्रन ने हितधारकों के सहयोग से वेलनेस पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की पहलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने समुदाय स्तर पर जिम्मेदार पर्यटन की नवीन प्रथाओं और अवधारणाओं को साझा किया। साथ ही, उन्होंने यह भी साझा किया कि केरल प्राकृतिक रूप से समृद्ध जैव विविधता और पर्याप्त विरासत स्थलों से धन्य है, जो समुद्र तटों, बैक वाटर और पहाडय़िों में सभी स्तरों पर पर्यटन के अवसर प्रदान करता है।
इसके अलावा, सुरेंद्रन ने सिक्किम की स्वच्छता की सराहना की और राज्य द्वारा हिमालयन टूरिज्म की खोज के लिए अद्वितीय अवसर पर जोर दिया। साथ ही, सिक्किम के मीडियाकर्मियों ने हितधारकों की भूमिका और इस क्षेत्र को उपलब्धियों की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले तंत्रों के बारे में जानकारी ली।
#anugamini #sikkim
No Comments: