गंगटोक : आज शिवरात्रि के पावन अवसर पर सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर, जालीपुल, सिक्किम स्थित कांची कामकोटि पीठम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर, राज्यपाल ने विधिवत रुद्राभिषेक और आरती की एवं सिक्किमवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय ने इस धार्मिक अनुष्ठान में राज्यपाल की सहभागिता को लेकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की है।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल की ओर से मंदिर प्रांगण में पूजन-अर्चन के साथ किया गया। तत्पश्चात, राज्यपाल ने भगवान शिव के पवित्र शिवलिंग पर रुद्राभिषेक किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान, कांची कामकोटि पीठम वेद पाठशाला के छात्रों के मंत्रोच्चार की ध्वनि से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।
आरती के उपरांत, राज्यपाल ने आयोजक समिति के सदस्यों से भी बातचीत की और मंदिर परिसर के विकास के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि का यह पावन पर्व हमें आत्मसाक्षात्कार का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं हैं और भगवान शिव की कृपा सभी पर सदैव बनी रहने की मंगल कामना की है।
उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में भाइचारे और एकता को बढ़ावा मिलता है।
#anugamini #sikkim
No Comments: