sidebar advertisement

जमालपुर रेल इंजन कारखाने का होगा आधुनिकीकरण : ललन सिंह

मुंगेर । केंद्रीय पंचायती राज, पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रविवार को जैन धर्मशाला, मुंगेर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में केंद्रीय बजट 2024-25 में बिहार के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुंगेर के जमालपुर रेल इंजन कारखाने को आधुनिक और विकसित बनाने की योजना तैयार की जा रही है। संसद का बजट सत्र खत्म होने के बाद रेल मंत्री स्वयं जमालपुर आएंगे और संसाधनों की समीक्षा कर विकास कार्यों की घोषणा करेंगे।

ललन सिंह ने कहा कि बिहार के समग्र विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है, और बजट में इसकी झलक साफ दिखाई देती है। उन्होंने बताया कि उत्तर बिहार में मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की गई है। इसके अलावा पटना एयरपोर्ट के विस्तार और नए ग्रैंडफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण का भी प्रावधान किया गया है। साथ ही बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना और पटना आईआईटी के विस्तार का निर्णय भी लिया गया है।

उन्होंने कहा कि मिथिलांचल क्षेत्र को बाढ़ से बचाने के लिए पश्चिमी कोसी नहर के सुदृढ़ीकरण का भी प्रावधान किया गया है। इससे 50,000 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। पर्यटन क्षेत्र में भी बिहार को विशेष सौगात मिली है, जिसके तहत ऐतिहासिक स्थलों को विकसित किया जाएगा।

ललन सिंह ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह बजट सिर्फ चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं, बल्कि बिहार के दीर्घकालिक विकास को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 2023 के केंद्रीय बजट में बक्सर से भागलपुर और पटना से पूर्णिया तक फोर लेन सड़क निर्माण की घोषणा की गई थी, जो अब कार्यान्वित की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्वांचल और बिहार के विकास पर विशेष जोर है और इसी कारण से बिहार को कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं दी गई हैं।

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि सोमवार को भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान बिहार के लिए कुछ नई घोषणाएं भी हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके तहत 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है।

ललन सिंह ने कहा कि वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवें स्थान पर है। इसे 2029 तक तीसरे स्थान पर लाने का लक्ष्य रखा गया है। आज दुनिया का हर देश भारत की आर्थिक प्रगति को देख रहा है, और यह सब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किए गए आर्थिक सुधारों के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए पांच प्रमुख लक्ष्य निर्धारित किए हैं, जिन पर केंद्र सरकार तेजी से कार्य कर रही है। इस बजट में उन्हीं लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई गई हैं, ताकि भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा सके।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics