गंगटोक : सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी (एसकेएम ) द्वारा 2024 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने और दूसरी बार सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने पाकिम जिले के अपने निर्वाचन क्षेत्र रिनक निर्वाचन क्षेत्र से जनता बेटे कार्यक्रम की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री का जनसभा कार्यक्रम आज से शुरू होकर 25 फरवरी तक रेनाक निर्वाचन क्षेत्र में जारी रहेगा। इसके तहत कल रेनाक वन बंगला तथा 25 फरवरी को आंबा में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यहां एसकेएम के प्रवक्ता कृष्ण लेप्चा ने कहा कि यह एक जन-केंद्रित पहल है जिसे मुख्यमंत्री पीएस गोले के नेतृत्व में जनता भेंट कार्यक्रम के तहत प्रशासन को सीधे नागरिकों के दरवाजे तक लाने के लिए तैयार किया गया है। इस पहल का उद्देश्य सिक्किम के लोगों से सीधे मिलना तथा उनकी चिंताओं और मुद्दों का सार्थक तरीके से समाधान करना है। मुख्यमंत्री की इस विशेष टीम में सिक्किम सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी, वरिष्ठ नागरिक और स्थानीय लोग शामिल होंगे। यह सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के साथ-साथ सरकार और जनता के बीच सीधे संपर्क को बढ़ावा देने की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल है।
लेप्चा ने कहा कि मुख्यमंत्री गोले नियमित अंतराल पर सार्वजनिक बैठकें आयोजित कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को किसी भी प्रकार की पीड़ा या समस्याओं का सामना न करना पड़े, क्योंकि लोकतंत्र के असली मालिक लोग हैं। इस अवसर पर वह लोगों की व्यक्तिगत और सामूहिक मांगों पर विचार-विमर्श करेंगे। एसकेएम सरकार का मुख्य उद्देश्य और लक्ष्य गांव के सतत और सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए लोगों की सभी बुनियादी सुविधाओं, वस्तुओं और आश्रय का प्रबंधन करके सिक्किम के लोगों को बीमारी, दुख और पीड़ा से मुक्त करना रहा है। एसकेएम सरकार सिक्किम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिजली, पानी और सड़क (बाईपास) के क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए काम कर रही है। इसी प्रकार, सरकार भी लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न नवीन योजनाएं शुरू कर रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इस अनूठी पहल से युवाओं से लेकर बीमारों और बुजुर्गों तक सभी में उत्साह की लहर है। पिछली सरकार चुनाव के दौरान फर्जी आवंटन आदेश वितरित कर लोगों को धोखा देने का काम करती थी, लेकिन मुख्यमंत्री पीएस गोले के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद लोगों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए ऐसी पहल शुरू की गई है। इससे यह भी पुष्टि हो गई है कि एसकेएम सरकार ग्रामोन्मुखी, जनोन्मुखी और गरीबोन्मुखी सरकार है।
#anugamini #sikkim
No Comments: