गेजिंग : आने वाले दिनों में कॉलेज रांगसांग के सिरीथांग में एक बड़ा बाजार, ही-पाताल में एक हेलीपैड, गेजिंग में एक बड़ा पार्किंग स्थल और शॉपिंग मॉल तथा मेगिडारा में एक पैराग्लाइडिंग स्पॉट बनाया जाएगा। यह घोषणा विधायक लोक नाथ शर्मा ने की।
आज एसकेएम के 13वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर बर्मेक में सामुदायिक स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की जर्जर सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत कराने का संकल्प लिया। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी का 13वां स्थापना दिवस गेजिंग बर्मेक विधानसभा के बर्मेक ओल्ड स्कूल के खेल मैदान में बड़े धूमधाम से मनाया गया। आज इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सह प्रभारी व विधायक लोकनाथ शर्मा उपस्थित थे, साथ ही डेयरी संघ के अध्यक्ष यम कुमार मिश्र, विधानसभा स्तरीय समिति के अध्यक्ष सनबीर सुब्बा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आरंभ में पार्टी का झंडा फहराया गया, एसकेएम पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय एम बहादुर सुब्बा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में पंडित पुरोहित, लामा, पादरी और झांक्री सहित धार्मिक नेता भी शामिल हुए और मुख्य अतिथि द्वारा 13वें स्थापना दिवस का केक काटा गया। मुख्य अतिथि विधायक शर्मा को गेजिंग नगर पंचायत, यांगसुम, बर्मेक बर्थांग, मार्ताम, पेचरेक ग्राम पंचायत, विधानसभा स्तरीय समिति एवं निर्वाचन क्षेत्र की नारी शक्ति द्वारा अंगवस्त्र एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक लोकनाथ शर्मा ने 13वें स्थापना दिवस पर अपना संबोधन देते हुए कहा कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी सिर्फ एक राजनीतिक संगठन नहीं है, यह एक जन आंदोलन का परिणाम है जो अन्याय, अत्याचार और शोषण के खिलाफ खड़ा है। उस समय सिक्किम के लोग अपने अधिकार खो रहे थे और भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और असमानता के जाल में फंसे हुए थे। लेकिन पार्टी अध्यक्ष और वर्तमान मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) के नेतृत्व में पार्टी के गठन के बाद सिक्किम एक नए युग में प्रवेश कर गया है।
उन्होंने कहा कि लोगों की इच्छाओं और आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित करने वाली समावेशी, पारदर्शी और उत्तरदायी सरकार की स्थापना ने आज सिक्किम के चेहरे पर एक नई चमक ला दी है। शिक्षा, रोजगार, किसान कल्याण, पर्यटन को बढ़ावा, बुनियादी ढांचे के निर्माण, भाषा और संस्कृति के संरक्षण से लेकर गरीबी उन्मूलन तक हर क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल करने का जिक्र करते हुए शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को वर्तमान सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व विकास और उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने मंच से दिवंगत पूर्व जिला अध्यक्ष एम बहादुर सुब्बा को श्रद्धांजलि दी तथा पार्टी की स्थापना के समय से संघर्षरत रहे व्यक्तित्वों को याद किया।
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव समाप्त हो चुके हैं, अब हम पंचायत व पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर वार्ड से ही खुद को सशक्त बनाने में जुटना होगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में गेजिंग में 1,000 करोड़ रुपये का काम हुआ है। वह कार्य भविष्य में बोलेगा। पिछले चुनाव में हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेरे खिलाफ खूब साजिश की, लेकिन सच तो सच है। जो लोग खुलकर विपक्ष में खेलते हैं, उनके बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है। पिछले चुनाव से मैंने यह सीखा है कि यह जरूरी है पार्टी के अंदर के बदमाशों से सावधान रहें। उन्होंने विपक्ष के सभी नेताओं और सहयोगियों को एक मंच पर इकट्ठा किया। उनसे भी आग्रह किया है कि वे आकर समुदाय के विकास में अपना योगदान दें।
अंत में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और इस स्थापना दिवस में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया तथा बधाई और शुभकामनाएं दीं।
#anugamini #sikkim
No Comments: