गंगटोक : सिक्किम सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों के छात्रों के लिए आयोजित उत्तर भारत यात्रा को आज औपचारिक तौर पर रवाना किया गया।
13 से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाली स्कूली विद्यार्थियों की इस एक्सपोजर टूर को आज गंगटोक के एसएनटी कॉम्प्लेक्स में राज्य के शिक्षा, खेल व युवा मामलों के मंत्री राजू बस्नेत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस टूर में ये छात्र दिल्ली, आगरा और जयपुर का भ्रमण करेंगे।
इस अवसर पर मंत्री ने ऐसे एक्सपोजर टूर के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर किया। उन्होंने छात्रों को अपने अनुभवों को दर्ज करते हुए एक जर्नल लिखने की आदत डालने की सलाह दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस शैक्षणिक टूर में पांच कॉलेजों के कुल 125 छात्र और छह फैकल्टी मेंबर शामिल हैं। इनमें तादोंग गवर्नमेंट कॉलेज, बुर्तुक लॉ कॉलेज, शेडा कॉलेज, सामदोंग गवर्नमेंट संस्कृत कॉलेज और सिक्किम गवर्नमेंट कॉलेज शामिल हैं। इस टूर का उद्देश्य छात्रों को उत्तर भारत के इन शहरों में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक स्थलों के बारे में बेहतर सीखने के अवसर प्रदान करना है।
इस शैक्षणिक यात्रा में प्रतिभागियों की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने के लिए यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए दो बसों की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा सचिव छेवांग ग्याछो, स्कूल शिक्षा सचिव ताशी चोफेल लेप्चा, वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी एवं अन्य लोग भी मौजूद थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: