sidebar advertisement

SARATHI 1.0 के मॉड्यूल पर छात्रों के पहले बैच का प्रशिक्षण संपन्न

सोरेंग : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग गोले के “नशा मुक्त सिक्किम और मानसिक रूप से स्वस्थ सिक्किम” बनाने के दृष्टिकोण के तहत और सोरेंग च्‍याखुंग क्षेत्र के विधायक आदित्य गोले के मार्गदर्शन में जिले में सारथी 1.0 के मॉड्यूल पर छात्रों के पहले बैच का प्रशिक्षण शुक्रवार को पूरा हुआ। इसमें जिले के सात सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से कुल 28 छात्र शामिल हुए। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले स्कूलों में दरमदीन कृपा सल्यान सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोम्बारिया गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रिबदी नीमा शेरपा मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, थारपु गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बढि़याखोप गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोरेंग गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल और कलुक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल थे।

बताया गया कि इस स्कूली छात्रों को मादक पदार्थों के दुरुपयोग के प्रति जागरूक करना और नशे की लत से निपटने और उनके बीच मानसिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना था। कार्यक्रम में एडीसी विकास गयास पेगा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं, इसमें मुख्यमंत्री के सलाहकार रोहित राज गुरुंग और मुख्य संसाधन व्यक्ति सारथी 1.0 सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें एसडीएम मुख्यालय पीके सुब्बा, एसएचओ सांता गुरुंग, सीईओ एलडी शर्मा, मानसिक स्वास्थ्य सलाहकार श्रीमती यमुना धुंगल और कृपा सल्यान सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य आरके पांडे शामिल रहे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन एक आकर्षक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग से विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। वहीं, सोरेंग जिले के सारथी समन्वयक समीर राई और टीला रूपा छेत्री द्वारा अनुभव-साझाकरण सत्र भी आयोजित किए गए, जिसमें कार्यक्रम के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त सोरेंग सीएचसी श्रीमती माया राणा और सोम्बारिया पीएचसी श्रीमती गोमा शर्मा की आशा कार्यकर्ताओं ने भी योगदान दिया, जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य और व्यसन मुक्त पहल को बढ़ावा देने में अपने अनुभव साझा किए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics