गंगटोक : आज सिक्किम के नव नियुक्त पुलिस महानिदेशक अक्षय सचदेव ने राजभवन में राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट की। अक्षय सचदेव ने अपने पद का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार राज्यपाल महोदय से मुलाकात की है।
इस भेंट के दौरान राज्यपाल ने 1991 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, श्री अक्षय सचदेव को उनके नए पद के लिए हार्दिक बधाई दी तथा उनके आगामी कार्यकाल के लिए भी शुभकामनाएं दीं हैं। इस अवसर पर राज्यपाल ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि राज्य में नौजवानों तक ड्रग्स की पहुंच आसान हो रही है जो भविष्य में हमारी आने वाली पीढ़ी के लिये सबसे बड़ा ख़तरा है, उन्होंने विश्वास जताया कि श्री सचदेव के दीर्घकालिक अनुभव से सिक्किम पुलिस प्रशासन इस समस्या से निपटने की दिशा में कठोरता से कदम उठाएगा।
अक्षय सचदेव ने राज्यपाल को आश्वस्त किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे और राज्य में कानून और व्यवस्था की पालना कठोरता से की जाएगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: