नामची : जोरथांग माघे संक्रांति मेले से पहले आज जोरथांग फुटबॉल स्टेडियम में अंतर निर्वाचन क्षेत्र फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच की शुरुआत हुई। इसके पहले दिन के मैच में आज खेल व युवा मामलों तथा शिक्षा मंत्री राजू बस्नेत मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
नामची डीआईओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज का पहला क्वार्टर फाइनल मैच योक्सम-ताशीडिंग और पोकलोक-कामरांग निर्वाचन क्षेत्रों के बीच खेला गया। इसमें पोकलोक-कामरांग निर्वाचन क्षेत्र 3-0 के स्कोर के साथ विजयी हुआ। पोकलोक-कामरांग के प्रताप तमांग अपनी टीम के लिए दो गोल करके मैन ऑफ द मैच बने। इसके अलावा, टूर्नामेंट के बीच में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
इस आयोजन में मंत्री बस्नेत के साथ ज़ूम-सालघारी विधायक और माघे संक्रांति मेला के मुख्य संरक्षक मदन सिंचुरी, एसबीएस सलाहकार बीरेन चंद्र राई, मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव यूगेन तमांग, खेल व युवा मामलों के सचिव एमटी शेरपा, आईपीआर सचिव अन्नपूर्णा आले, एनजेएनपी अध्यक्ष पवित्र मानव, उपाध्यक्ष श्रीमती मंजरी राई, एनजेएनपी पंचायतें, द्वितीय आईआरबीएन पिपले के कमांडेंट एके तमांग, डिप्टी कमांडेंट परशुराम शर्मा, जोरथांग एसडीएम मोनिका राई एवं अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: