नामची : मकर संक्रांति समारोह 2025 के तहत आयोजित अंतर-निर्वाचन क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का जिला स्तरीय प्रारंभिक दौर आज स्थानीय भाइचुंग स्टेडियम में संपन्न हुई। इसमें शहरी विकास एवं खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री भोज राज राई के साथ-साथ नामची के खेल व युवा मामलों के उप निदेशक बसंत प्रधान भी शामिल हुए।
आज खेले गये फाइनल मैच में पोकलोक कामरंग ने नामथांग रातेपानी को 4-0 गोलों से पराजित कर दिया। प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने भाग लिया जिसमें नामची सिंगीथांग, तिमी नामफिंग, बारफुंग, नामथांग रातेपानी, रांगांग यांगयांग, मल्ली और पोकलोक कामरांग की टीमे शामिल थी। प्रतियोगिता की विजेता पोकलोक कामरांग टीम आगामी 9 जनवरी से जोरथांग फुटबॉल स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय अंतर-निर्वाचन क्षेत्र फुटबॉल टूर्नामेंट में नामची जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: